Saturday, 18 January 2025

जेवर एयरपोर्ट के पा​स बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा

Jewar Airport : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है।…

जेवर एयरपोर्ट के पा​स बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा

Jewar Airport : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। संभावना जताई जा रही है कि इसी साल के फरवरी माह में जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट पर आने वाले देश के विदेश के यात्रियों को अन्य सुविधाएं देने की दिशा में भी काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में जेवर एयेरपार्ट के पास लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है। जेवर एयरपोर्ट के पास लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए सर्वे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

Jewar Airport News Update

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट से फरवरी 2024 में फ्लाईट उड़ान का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा। जेवर एयरनपोर्ट के निर्माण कार्य को परखने के लिए पिछले दिनों प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी यहां का दौरा किया था और काम को समय से पूरा करने के निर्देश दिए थे।

प्राधिकरण एसीईओ विपिन जैन के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट के नजदीक लॉजिस्टिक पार्क पहले चरण में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट के निकट होने के कारण मल्टी परपज एवं औद्योगिक सेक्टर में लॉजिस्टिक पार्क के लिए अच्छी संभावनाएं है। पार्क में सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए अधिकारी जल्द नागपुर के निकट मिहान जाएंगे। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जिले के टप्पल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण में हो रही देरी को देखते हुए प्राधिकरण ने पहले चरण में एयरपोर्ट के नजदीक इसे विकसित करने का फैसला किया है।

नागपुर के निकट मिहान में विकसित किए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निरीक्षण करने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम जल्द जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं के साथ दुनियाभर के देशों में कार्गो भी जाएगा। एयरपोर्ट को कार्गो का बड़ा केंद्र बनाने की योजना है। इसकी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग के लिए नए सेक्टरों को नियोजित किया है।

इन सेक्टरों को एयरपोर्ट के नजदीक प्रस्तावित किया गया है। लॉजिस्टिक पार्क से कार्गो टर्मिनल तक सामान की आवाजाही सुगम होगी। प्राधिकरण ने सेक्टर की जमीन अधिग्रहण से पहले सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सर्वे इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। इस सर्वे में यह जानकारी एकत्र की जाएगी कि अधिगृहित होने वाली जमीन की भौतिक स्थिति क्या है, उस जमीन पर किस तरह का निर्माण आदि है।

आज का समाचार 10 जनवरी 2024 : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के लिए सीधी मेट्रो सेवा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post