Thursday, 3 April 2025

पार्क्स लॉरिएट सोसाइटी का रखरखाव AOA को  सौपा

Noida news : नोएडा (Noida news) के सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरिएट सोसाइटी के बिल्डर ने सोसाइटी का हैंडओवर अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन(aoa)…

पार्क्स लॉरिएट सोसाइटी का रखरखाव AOA को  सौपा
Noida news : नोएडा (Noida news) के सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरिएट सोसाइटी के बिल्डर ने सोसाइटी का हैंडओवर अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन(aoa) को कर दिया है। इस अवसर पर कॉमन एरिया के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी भी एओए को सौंप दी गई। डेवलपर ने बताया कि सोसाइटी को ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) और कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही, वित्तीय मामलों को लेकर कोई विवाद नहीं है और  80% फ्लैट्स की रजिस्ट्री भी  पूरी हो चुकी है।
इस हैंडओवर को औपचारिक रूप देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लॉरिएट बिल्डवेल प्रा. लि. के निदेशक राजीव शर्मा ने एओए अध्यक्ष  को 10 करोड़ रुपये की रखरखाव सुरक्षा निधि का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। इस मौके पर कंपनी के अन्य निदेशक महेंद्र बंसल और अजय बिंदल भी उपस्थित रहे।

निवासियों को बेहतर रखरखाव का भरोसा

इस  पर पार्क्स लॉरिएट सोसाइटी के एओए अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा की “यह निवासियों के लिए एक नई जिम्मेदारी का क्षण है। अब एओए सोसाइटी के कॉमन एरिया के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी लेता है और हम इसे और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।” टेकओवर कमेटी के अध्यक्ष नवनीत सोनी और वाइस प्रेसिडेंट सेल्स सचिन अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और डेवलपर की ओर से की गई पारदर्शिता और सहयोग की सराहना की।Noida news :

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post