Thursday, 2 January 2025

एनसीआर में बढ़ा कोरोना का खतरा, नोएडा में मिला एक संक्रमित मरीज

New variant of Corona : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली एनसीआर में…

एनसीआर में बढ़ा कोरोना का खतरा, नोएडा में मिला एक संक्रमित मरीज

New variant of Corona : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद के बाद अब गुरुवार को नोएडा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। नेपाल से लौटे से एक व्यक्ति ने प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच के लिए नमूने दिए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

New variant of Corona

पड़ोसी जिले गाजियाबाद में कोरोना के मामले सामने आने के बाद नोएडा में भी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर-36 में रहने वाले 54 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह गुड़गांव की एमएनसी में जॉब करता हैं। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति 15 दिलंबर को नेपाल से वापस भारत लौटा है।

दोनों रिपोर्ट आई पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुग्राम स्थित एमएनसी में काम करने वाला एक व्यक्ति कंपनी की निर्देशन पर नेपाल गया था। करीब एक सप्ताह पूर्व नेपाल से लौटने पर कोविड जांच कराई थी। जिसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस कारण उस व्यक्ति का दूसरी बार 18 दिसंबर को नमूना लिया गया था। दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पाजिटिव व्यक्ति से संपर्क करके कोरोना के इस्तेमाल में जरूरी दवा भिजवाने की पेशकश की गई थी। लेकिन व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग से किसी भी प्रकार की दवा लेने से इनकार कर दिया है।

जिनोम सीक्वेंसिंग के नमूने लखनऊ भेजे

व्यक्ति का कहना है कि वह पहले से डॉक्टर की सलाह पर दवा ले रहा है। हालांकि एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से व्यक्ति के नमूने की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए नमूने को लखनऊ स्थित केजीएमयू भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट ने दी जानकारी

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अमित कुमार का कहना है कि फ्लू, वायरल ओपीडी में श्वसन तंत्र में संक्रमण (एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मरीज की कोविड जांच प्राथमिकता पर करने के निर्देश जारी किए हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू में भेजने का निर्देश मिला है। मरीजों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

देश में मिले 358 नए मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 358 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं। इनमें से केवल केरल राज्य में 300 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,341 हो गए हैं। वहीं देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2669 हो गए हैं। आपको बता दे कि बीते 24 घंटे में कोरोना से छह मरीजों की मौत हुई है। केरल में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है।

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, घर में सो रही दो बच्चियों की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post