Sunday, 22 December 2024

NMRC का खास तोहफा, लैपटॉप-मोबाइल के लिए मिलेगा पॉवर बैंक

Noida News :  नोएडा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने एक्वा मेट्रो में…

NMRC का खास तोहफा, लैपटॉप-मोबाइल के लिए मिलेगा पॉवर बैंक

Noida News :  नोएडा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने एक्वा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को दीपावली (Diwali) से पहले खास तोहफा दिया है। एक्वा मेट्रो के हर स्टेशन पर आज से मोबाइल, लैपटॉप चार्ज करने के लिए किराये पर पॉवर बैंक (Power Bank) की सुविधा मिल सकेगी। आज एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने सेक्टर-51 एनएमआरसी स्टेशन पर इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर एनएमआरसी के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) पंकज कुमार, उप महाप्रबंधक (सिविल) उज्जवल कुमार, उप महाप्रबंधक (पीबी) तरूण मीणा, कंपनी सेक्रेट्री व पीआरओ निशा वधावन समेत एनएमआरसी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

सभी स्टेशनों पर सुविधा

मालूम हो कि यह सुविधा एनएमआरसी के सभी स्टेशनों पर मिलेगी। इसके लिए लोग 50 रूपये प्रति दिन किराये पर स्टेशन से पॉवर बैंक (Power Bank) ले सकते हैं तथा कहीं भी स्टेशन पर लगी मशीन पर जमा कर सकते हैं। एक दिन से लेकर एक वर्ष तक का किराया 50-100 रूपये तक लगेगा।

Noida News :

हर मेट्रो स्टेशन पर तीन मशीनें लगाई गई है।। एक मशीन की क्षमता 24 पॉवर बैंक की है। इस पॉवर बैंक को मेट्रो स्टेशन के अलावा कहीं और चार्ज नहीं किया जा सकता है। पॉवर बैंक (Power Bank) लेने के पूर्व मेट्रो स्टेशन पर लगी मशीनों पर मोबाइल से स्कैन कर पॉवर बैंक लिया जा सकता है।

कई प्लान मौजूद

एनएमआरसी (NMRC)  की कंपनी सेक्रेट्री व पीआरओ निशा वधावन (Nisha Wadhawan) ने बताया कि पॉवर बैंक के कई प्लॉन मौजूद हैं। 2 स्वैप के साथ दो दिन की वैधता वाला प्लान 50 रूपये, 5 स्वैप के साथ 7 दिन के लिए 99 रूपये, 30 स्वैप के साथ 30 दिन के प्लान लिए 199 रूपये तथा 900 स्वैप के साथ 1 वर्ष का प्लान 999 रूपये में उपलब्ध है। Noida News :

यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटर से टकराई तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post