Noida News : नोएडा में बिना हेलमेट पहनकर फैक्ट्री आने वाले कर्मचारियों पर अब एक्शन लिया जाएगा। नोएडा में उद्योगों से जुड़े दो बड़े संगठनों ने यह अहम फैसला लिया है। सडक़ सुरक्षा को लेकर किए गए इस फैसले की पूरे जिले में तारीफ हो रही है। उद्यमियों के संगठनों ने फैसला लिया है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन से आने वाले कर्मचारियों की फैक्ट्री में एंट्री रोकी जाएगी और वेतन काटा जाएगा।
सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा के सबसे पुराने औद्योगिक संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) ने शासन प्रशासन के साथ कदम ताल कर लिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में संगठन से जुड़े 3600 फैक्ट्री-कंपनी को सर्कुलर जारी कर दिया है, कहा है कि बिना हेलमेट काम पर आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए और उनका वेतन काटा जाए।
एनईए (NEA) द्वारा दिए गए सर्कुलर में कहा गया है कि उन्हें हेलमेट लगाने पर बाध्य किया जाए, यदि उनके साथ पीछे की सीट पर भी कोई बैठकर आता जाता है, तो उससे भी हेलमेट का प्रयोग कराया जाए। यदि वह न माने तो उनका एक दिन का वेतन काट लिया जाए। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि कारोबारियों को पत्र जारी कर अवगत कराया गया है कि दोपहिया से आने वाले अधिकांश लोग हेलमेट लगाकर इकाइयों में नहीं पहुंचते हैं।
अब एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (MSME Industrial Association) ने भी ऐसा ही फैसला लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा व महामंत्री शिव कुमार राणा ने बताया कि उप्र सरकार द्वारा दोपहिया चालकों की जान माल की सुक्षा के लिए विशेष अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। संस्था प्रदेश सरकार को यह संदेश देना चाहती है कि एमएसएमई (लघु एवं सूक्ष्म इकाईयों) में काम करने वाले कर्मचारी मजदूर व मालिक जो दोपहिया वाहन पर चलते हैं वह बिना हेलमेट पहने ना चलें और ना फैक्ट्रियों में आएं। बिना हेलमेट पहने आने वालों का फैक्टरी में प्रवेश निषेध किया जाए। Noida News :
DM सख्त, अवैध स्टैंड, पार्किंग व ओवरलोड वाहनों पर होगा कड़ा एक्शन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।