Noida News : जनपद में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को 50 प्रतिशत तक कम करने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर (District Magistrate, Gautam Buddha Nagar) मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सडक़ दुर्घटना में मृत्यु दर में भी कमी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” को कडाई से लागू करने, व बिना हेलमेट , सीटबेल्ट के सरकारी, गैर सरकारी आफिसों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन् संस्थानों मे प्रवेश को रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस , अथॉरिटी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उनके द्वारा जनपद में बस, टेंपो एवं टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए स्थलों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अवैध स्टैंड, अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही जनपद में ब्लैक स्पॉट को कम करने की दिशा में अपनी-अपनी कार्यवाही करें।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय सडक़ सुरक्षा समिति के तहत स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस व चालकों की आंख व स्वास्थ्य जांच अवश्य करा ली जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना फिटनेस के स्कूली बस सडक़ों पर न उतर पाए। जिलाधिकारी ने मार्गों में घूमने वाले आवारा पशुओं पर रोक लगाने तथा परिवहन विभाग को अनाधिकृत वाहनों को बंद करने के लिए डंपिंग यार्ड निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Noida News :
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ उदित नारायण पांडेय, यात्री कर अधिकारी के जी संजय, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, शुभम सारस्वत, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोयडा ,अमर सिह पुलिस निरक्षक, जिला आपूर्ति , नोयडा, ग्रेटर नोयडा, प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों और बस /ट्रक यूनियन व गैर सरकारी संगठनों के द्वारा हिस्सा लिया गया। Noida News :
मुठभेड में दो शातिर बदमाश दबोचे, लूट-चोरी में माहिर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।