नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा के आवास पर लगा है नेताओं का तांता

वहां पहुंचकर नितिन गडकरी ने डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी तथा काफी देर बैठकर डॉ. महेश शर्मा तथा उनके परिजनों तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़े-बड़े नेता
नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़े-बड़े नेता
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar05 Dec 2025 03:53 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की आवास पर बड़े-बड़े नेताओं का तांता लगा हुआ है। देश के बड़े-बड़े नेता नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती ललिता शर्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-15ए में स्थित डॉ. महेश शर्मा के आवास पर देश के तमाम बड़े-बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे नोएडा के संसद के घर 

शक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर पर पहुंचे।  शुक्रवार की दोपहर को केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के मंत्री नितिन गडकरी नोएडा के सेक्टर-15ए स्थित गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के आवास पर पहुंचे। वहां पहुंचकर नितिन गडकरी ने डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी तथा काफी देर बैठकर डॉ. महेश शर्मा तथा उनके परिजनों तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। 

विगत 27 नवंबर को निधन हो गया था डॉ. महेश शर्मा की माता जी का

आपको बता दें कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा का 27 नवंबर को निधन हो गया था वह 86 वर्ष की थी। उसी दिन नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। 27 नवंबर को ही सेक्टर-15ए में स्थिति डॉ. महेश शर्मा के निवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे तथा उन्होंने डॉ. महेश शर्मा की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की थी। डॉ. महेश शर्मा के आवास पर सांत्वना देने वालों का तभी से तांता लगा हुआ है। जिसमें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं कई मंत्री तथा कई सांसद, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रोफेसर रामगोपाल यादव, उत्तरांचल के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सहित भाजपा तथा अन्य दलों के नेताओं ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नोएडा के सांसद के घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

सोमवार 8 दिसंबर को है नोएडा के सांसद की माताजी की तेरहवीं

नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा की माता जी स्वर्गीय श्रीमती ललिता शर्मा की तेरहवीं सोमवार 8 दिसंबर 2025 को है। तेरहवीं के दिन नोएडा में स्थित नोएडा स्टेडियम में तेरहवीं की रस्म आयोजित की जाएगी। इस दौरान दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक ब्रह्म भोज तथा 3:00 से 4:00 तक शोक सभा आयोजित की जाएगी। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा–गाजियाबाद के बच्चों को कब मिलेगा ब्रेक? पुराने रिकॉर्ड से समझिए पूरा हिसाब

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच उत्तर भारत, खासकर पश्चिमी यूपी, नोएडा और गाजियाबाद में ठंड का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल सकता है। ऐसे में शीतकालीन अवकाश को लेकर अभिभावकों की चिंता और उत्सुकता, दोनों स्वाभाविक हैं।

नोएडा–गाजियाबाद में कोहरे के बीच स्कूल जाते बच्चे, सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार बढ़ा
नोएडा–गाजियाबाद में कोहरे के बीच स्कूल जाते बच्चे, सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार बढ़ा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar05 Dec 2025 11:52 AM
bookmark

Noida School Winter Vacation : नोएडा और गाजियाबाद में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है और मम्मी–पापा से लेकर बच्चों तक, सभी की निगाहें अब एक ही सवाल पर टिकी हैं – इस बार विंटर वेकेशन कब से शुरू होगा? शहरी इलाकों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए यह सिर्फ छुट्टियां नहीं, बल्कि साल भर की व्यस्त पढ़ाई के बीच राहत का सबसे बड़ा ब्रेक होता है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच उत्तर भारत, खासकर पश्चिमी यूपी, नोएडा और गाजियाबाद में ठंड का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल सकता है। ऐसे में शीतकालीन अवकाश को लेकर अभिभावकों की चिंता और उत्सुकता, दोनों स्वाभाविक हैं।

पिछले साल नोएडा–गाजियाबाद में कैसे रहे थे विंटर वेकेशन?

पिछले साल बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से दिल्ली–एनसीआर में 1 जनवरी से करीब 15 दिनों तक स्कूल बंद रहे थे। नोएडा और गाजियाबाद के ज्यादातर स्कूलों में 31 दिसंबर तक कक्षाएं चलीं 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरू हुआ और लगभग 15 जनवरी के आसपास से स्कूल दोबारा खुले गाजियाबाद में तो ठंड की तीव्रता को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के लिए छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ाई गई थीं। कई प्राइवेट स्कूलों ने भी जिला प्रशासन के आदेशों के अनुरूप अपनी छुट्टियों का शेड्यूल आगे बढ़ाया था।

नोएडा और गाजियाबाद में इस बार कब से शुरू हो सकता है विंटर वेकेशन?

फिलहाल शिक्षा विभाग या जिलाधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न और मीडिया रिपोर्ट्स को देखकर मोटा–मोटी अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो 25 दिसंबर 2025 के आसपास या फिर 31 दिसंबर 2025 से नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकता है। कई स्कूल मैनेजमेंट अभी मौसम की वास्तविक स्थिति और प्रशासनिक आदेशों का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि टाइमिंग और अवधि को अंतिम रूप दिया जा सके।

पिछले 4 साल का पैटर्न क्या कहता है?

नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में विंटर वेकेशन लगभग हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी के मध्य तक रहा है। उदाहरण के तौर पर:

  • 2024 – 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक
  • 2023 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
  • 2022 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
  • 2021 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक

क्या इस बार छुट्टियां पहले से शुरू हो सकती हैं?

मौसम विभाग की शुरुआती संकेतों और ला नीना के संभावित प्रभाव को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड और घना कोहरा बढ़ सकता है अगर ठंड सामान्य से ज्यादा बढ़ती है, तो नोएडा और गाजियाबाद में विंटर वेकेशन की शुरुआत पिछले साल से भी कुछ दिन पहले हो सकती है या फिर छुट्टियों की अवधि बढ़ाई जा सकती है लेकिन बड़ा फैसला वही होगा जो जिलाधिकारी (DM) और शिक्षा विभाग वास्तविक स्थिति को देखते हुए लेंगे।

किसके हाथ में है स्कूल बंद–खुलने का फैसला?

नोएडा और गाजियाबाद सहित पूरे यूपी में स्कूलों के टाइमिंग बदलने, देर से खुलने या बंद करने के आदेश संबंधित जिले के डीएम (जिलाधिकारी) की ओर से जारी होते हैं डीएम मौसम विभाग की रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग की सलाह और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आदेश जारी करते हैं यानी अगर सर्दी अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो: वे शीतकालीन अवकाश पहले शुरू कर सकते हैं या चल रहे अवकाश को आगे बढ़ाने का भी निर्णय ले सकते हैं Noida School Winter Vacation

अगली खबर पढ़ें

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 75 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शुरुआती पूछताछ में निताई सरकार ने खुलासा किया कि वह पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नोएडा में उसका नेटवर्क किन लोगों तक फैला हुआ है और माल किन-किन जगहों पर खपाया जाता था।

नोएडा पुलिस की दबिश में पकड़ी गई 75 किलो गांजा की खेप
नोएडा पुलिस की दबिश में पकड़ी गई 75 किलो गांजा की खेप
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar04 Dec 2025 02:29 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग–अलग थानों की पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए कुल 75 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर नोएडा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से नशे की सप्लाई चेन चला रहे थे, जिन्हें पुलिस ने सटीक सूचना और प्लान्ड रेड के जरिए दबोच लिया।

झुंडपुर बॉर्डर के रास्ते नोएडा में आ रहा था माल

नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्र के थाना फेस-1 पुलिस को सूचना मिली कि झुंडपुर बॉर्डर की तरफ से एक तस्कर ई-रिक्शा के जरिये भारी मात्रा में गांजा लेकर नोएडा में घुसने वाला है। सूचना मिलते ही थाना फेस-1 प्रभारी अमित कुमार ने टीम के साथ नोएडा क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। इसी दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोका। ई-रिक्शा में लदी बोरियों की तलाशी लेने पर उनमें से 65 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ई-रिक्शा चालक निताई सरकार को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में निताई सरकार ने खुलासा किया कि वह पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नोएडा में उसका नेटवर्क किन लोगों तक फैला हुआ है और माल किन-किन जगहों पर खपाया जाता था।

सेक्टर-24 पुलिस ने भी पकड़ा 10 किलो गांजा

इसी अभियान के तहत थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने भी एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुबोध कुमार को सूचना मिली कि सेक्टर-11 के गंदे नाले के पास एक व्यक्ति गांजा सप्लाई करने पहुंचने वाला है। पुलिस टीम ने नोएडा के सेक्टर-11 क्षेत्र में घेराबंदी कर शहीद नगर, गाजियाबाद निवासी इमरान पुत्र शहाबुद्दीन को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद माल की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी जा रही है। डीसीपी के मुताबिक, पूछताछ में इमरान ने स्वीकार किया कि वह काफी समय से नोएडा और गाजियाबाद इलाके में गांजे की तस्करी कर रहा है। उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इमरान के पुराने केस और संपर्कों की तफ्तीश कर रही है, ताकि नोएडा में सक्रिय पूरे गिरोह को बेनकाब किया जा सके। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि नोएडा को नशा-मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने साफ किया है कि गांजा, स्मैक, चरस या किसी भी तरह के नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ नोएडा में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। Noida News