Noida Lift Accidents : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी यहां के लोगों को सुकून भरी जिंदगी नहीं मिल पा रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में रहने वाले लाखों नागरिक डर के बीच अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें हर वक्त डर सताता रहता है कि ना जाने कब लिफ्ट गिर जाए और उनके साथ कोई अनहोनी हो जाए।
दरअसल, आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में लिफ्ट हादसों (Noida Lift Accidents) की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इन हादसों को रोकने के लिए न तो बिल्डरों द्वारा और न ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कोई पहल की जा रही है।
Noida Lift Accidents
आपको बता दें कि चार माह पूर्व 3 अगस्त 2023 को नोएडा के सेक्टर 137 के पारस टियरा सोसायटी में हुए लिफ्ट हादसे में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नागरिक अब लिफ्ट को लेकर दहशत में हैं। हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद यह कह चुके हैं कि वह जल्द से जल्द लिफ्ट एक्ट को लागू करेंगे और जवाबदेही तय होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी लिफ्ट का मुद्दा उठाया जा चुका है।
कब कब हुए लिफ्ट एक्सीडेंट
1. 22 दिसंबर को ही नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक टावर की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
2. 27 जून को गौर होम सोसायटी की लिफ्ट में 9 लोग फंस गए थे। अचानक लिफ्ट बंद होने के चलते लोग करीब 15 मिनट तक अंदर चिल्लाते रहे। जैसे-तैसे इन्हें बाहर निकाला गया था।
3. 10 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी महागुन मंत्रा सोसाइटी में 4 महिलाएं और 2 बच्चे लिफ्ट में करीब 20 मिनट तक फंसे रहे।
4. 28 जुलाई को नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में कमलेश कंपनी में लिफ्ट से ऊपर जा रहा था, अचानक लिफ्ट का तार टूटने के कारण लिफ्ट नीचे गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।
5. 3 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया और 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।
अब तक का सबसे बड़ा हादसा
6. 15 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया था। ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से 10 मजदूरों की मौत हो गई थी।
7. 2 नवंबर को फेस-टू थाना क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में गिर गई।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हो रहे लिफ्ट एक्सीडेंट की घटनाओं से नागरिकों में रोष व्याप्त है। नागरिकों का कहना है कि जब वह भारी भरकम मेंटिनेंस फीस हर महीने देते हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।
लिफ्ट हादसों को लेकर टाउन प्लैनिंग एक्सपर्ट अभिनव सिंह का कहना है कि अक्सर मेंटिनेंस डिपार्टमेंट लिफ्ट की मेंटिनेंस करते वक्त समय सीमा का ध्यान नहीं रखता है और वह ज्यादा होने की वजह से और कई बार घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की वजह से इस तरीके के हादसे होते हैं। लिफ्ट में लगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के साथ हुई छेड़छाड़ भी लिफ्ट हादसे की वजह बनती है। इसीलिए एहतियात के तौर पर जब छोटे बच्चे लिफ्ट में ट्रेवल करें तो उनके साथ एक बड़े का होना बेहद जरूरी होता है।
Vivek Bindra Net Worth : करोड़ों रुपया कमाते हैं डॉ. विवेक बिंद्रा, जानिए कैसे ?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।