Noida News : नोएडा (गौतमबुधनगर) में मानसून की पहली बारिश ने नोएडा, ग्रेटर- नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के दावे को आइना दिखा दिया है। शुक्रवार को दिल्ली- एनसीआर में सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। नोएडा में सड़के, गलियां, सेक्टर, व नोएडा के गांव में सभी जगह पानी भर गया। कई जगह तो घरों में पानी घुस आया।
Noida News
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
नोएडा, ग्रेटर-नोएडा में होने वाले जल भराव से वाहन चालकों को बचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा (गौतमबुधनगर) के ऐसे 18 स्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां जल भराव के कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित किए गए 18 स्पॉट के बारे में नोएडा प्राधिकरण को भी सूचित किया है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक जो स्थान चिन्हित किए गए है, वह हम आपको यहां बता रहे है।
– महामाया फ्लाई ओवर के नीचे
– दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के आरंभ पर
– दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढने वाला लूप
– गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर
– खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58
– सेक्टर 60 की ओर एलीवेटेड उतरने पर एलीवेटेड व यू-फ्लैक्स कम्पनी की ओर रार्विस रोड मिलने पर
– यू-फ्लैक्स कम्पनी के सामने निकट सेक्टर 59 मैट्रो स्टेशन
– शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर
– कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर
– कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाईंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा
– सुल्तानपुर गांव के सामने अण्डरपास के नीचे
– सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर
– हिंडन नदी व फूलगण्डी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर
– चौगानपुर गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
– निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
– क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
– एक्सपोमार्ट अंडरपास
– तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो, डीएससी मार्ग पर
अब आपको पता चल गया है की बारिश के बाद नोएडा, ग्रेटर-नोएडा में किन जगहों पर सबसे ज्यादा जलजमाव और भारी जाम लग जाता है। इसलिए निकलने से पहले इन जगहों से गुजरने से बचे या सोच समझकर ही जाएं। Noida News
व्यवसायी के साथ लूटपाट, पुलिस ने चोरों को धर दबोचा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।