Thursday, 26 December 2024

नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट की तर्ज पर गुलजार होंगे 3 और मार्केट

Noida News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल नोएडा के सेक्टर-29ब्रम्हपुत्र कॉप्लेक्स की…

नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट की तर्ज पर गुलजार होंगे 3 और मार्केट

Noida News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल नोएडा के सेक्टर-29ब्रम्हपुत्र कॉप्लेक्स की तर्जपर अब फिर नोएडा के तीन प्रमुख मार्केट गुलजार होंगे। नोएडा प्राधिकरण इस तीनों मार्केट का कायाकल्प करने के लिए 7.5 करोड रुपये खर्च करने वाला है। प्रत्येक मार्केट के सौंदर्यीकरण तथा मरम्मत के लिए 2.5 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे।

इन मार्केट का होगा सौंदर्यीकरण

आपको बता दें कि जिन मार्केट का सौंदर्यीकरण होगा उसमे सेक्टर-37 स्थित गोदावरी, सेक्टर-110 वीडीएस और सेक्टर-110 का मुख्य बाजार शामिल हैं। सलाहकार कंपनी की ओर से इनका प्रजेंटेशन दिया गया। जिसे अप्रूव कर लिया गया है। इनमें बाजार की दुकानों की बाहर से रंगाई-पुताई कराने, टाइल्स और पत्थर लगाने, आकर्षक लाइटें लगेंगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि आचार संहिता हटने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा। इसके बाद सौंदर्यीकरण का काम तीन से चार महीने में ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अन्य बाजारों का भी सौंदर्यीकरण होगा।

Noida News

7.5 करोड खर्च करेगा नोएडा प्राधिकरण, 4 माह में पूरा होगा कार्य

बाजार में जितनी भी दुकानें है, उन दुकानों का एक साइज का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें वह अपने दुकान का नाम डिस्प्ले करेंगे। दुकानों के बाहर वाक-वे का सारा टाइल्स उखाड़ कर ग्रेनाइट पत्थर लगेंगे, जो बाजार को आकर्षक लुक देगा। बाजार के कोने में म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जाएगा। फुटपाथ पर भी टाइल्स लगाए जाएंगे, वाक-वे व फुटपाथ के बीच ड्रेन को कवर किया जाएगा।

Noida News

लोगों के बैठने के लिए बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के चेयर लगेंगी, पत्थर के स्टूल बनाएं जाएंगे। बाजार के दोनों तरफ ऊपरी हिस्से में कांप्लेक्स का नाम  लिखा जाएगा। सबसे अधिक आश्चर्य चकित करने वाली बात यह होगी कि बाजार पूरी तरह से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त होगा। बाजार से निकलने वाला कचरा उसी बाजार में निस्तारित किया जाएगा। Noida News

खूब चला बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण मुक्त कराई जमीन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post