Tuesday, 26 November 2024

नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में फिर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में इन दिनों आग लगने की घटना बढ़ती ही जा रही है। इसी…

नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में फिर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में इन दिनों आग लगने की घटना बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में एक और आग लगने की घटना नोएडा के सेक्टर 32 से सामने आई है। जहां डंपिंग ग्राउंड में कूड़े और घास के खाली पड़े मैदान में अचानक ही भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और सभी कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे गए। आपको बता दें नोएडा के इसी ग्राउंड में पिछले साल भी भीषण आग लगी थी। तब दमकल विभाग की टीम करीब एक हफ्ते में इस आग पर काबू पा सकी थी।

Noida News

आग बुझाने में लग सकता है समय – प्रदीप कुमार चौबे

नोएडा के सेक्टर 32 में लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि इस डंपिग ग्रांउड में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कचरा जमा किया जाता है। आग इतनी विकराल है कि इसे पूरी तरह से बुझाने में तीन दिन का समय लग सकता है। यह आग खुद से नहीं लगती है। अज्ञात लोगों की तरफ से इसे लगाया जाता है। पिछले तीन सालों से इसी जगह पर आग लगती आ रही है। आग के धुएं से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत हो रही है। पिछले कई घंटों से दमकल विभाग के कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

पिछले साल भी लगी थी आग

आपको बता दें नोएडा के इसी सेक्टर के ग्राउंड में पिछले साल भी भीषण आग लगी थी, उस वक्त करीब एक हफ्ते का समय फायर ब्रिगेड की टीम को इस आग को बुझाने में लगा था। उस दौरान आग से निकलने वाले धुएं के चलते नोएडा के कई सेक्टर वासियों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। बताया जा रहा है कि आग कूड़े और सूखी घास में लगी थी, जो कई दिनों तक सुलगती रही थी।

नोएडा सीट के प्रत्याशी को जानिए, खूब सर्च किए जा रहे हैं राजेन्द्र सोलंकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post