Friday, 5 July 2024

जेवर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 6 गांवों की भूमि का अधिग्रहण पूरा

Noida News : जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के विस्तारीकरण के तहत 6 गांवों में कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि के…

जेवर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 6 गांवों की भूमि का अधिग्रहण पूरा

Noida News : जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के विस्तारीकरण के तहत 6 गांवों में कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। नोडल एजेंसी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के डिप्पी कलेक्टर भूलेख अजय कुमार शर्मा, तहसीलदार प्रभात कुमार तथा नायब तहसीलदार मनीष सिंह को कब्जा प्राप्त कर हस्तगत कर दिया गया। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी भू-अध्याप्ति बच्चू सिंह ने दी है।

ये गांव है शामिल

उन्होंने बताया कि नोएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/ फेज-1) के लिए ‘भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013’ के अन्तर्गत 06 ग्रामों (रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह) की कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह के कृषकों से अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) एवं उपजिलाधिकारी जेवर द्वारा भूमि का कब्जा प्राप्त संबंधित विभागों को हस्तगत कर दिया गया है। इसके तहत ग्राम दयानतपुर की 145.0131, वीरमपुर की 54.6280 तथा मुढरह 37.3060 हेक्टेयर कुल 236.9471 हेक्टर भूमि सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि अवशेष 03 ग्रामों में कब्जा प्राप्त किए जाने की कार्रवाई गतिमान है।

शातिर हुए नोएडा के चोर, लाखों रुपये के वाहन पर किया हाथ साफ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post