Friday, 10 January 2025

एक्शन में CEO : नोएडा में मेट्रो लाइन व चौराहों पर अंधेरा देख हुए नाराज

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम. दिन-रात नोएडा की सडक़ों पर उतरकर शहर को…

एक्शन में  CEO : नोएडा में मेट्रो लाइन व चौराहों पर अंधेरा देख हुए नाराज

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम. दिन-रात नोएडा की सडक़ों पर उतरकर शहर को साफ-सुंदर और सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने शहर के कुछ चौराहों और मेट्रो लाइन के नीचे फैले अंधेरे को देखकर नाराजगी जताई और अधिकारियों को जल्द अंधेरा दूर करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ रात को सडक़ पर उतरे

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ नोएडा के कई औद्योगिक व आवासीय सेक्टरों का भ्रमण किया। CEO ने निरीक्षण को दौरान सेक्टर-137 टी-प्वाइंट पर इंटरसेक्शन के सुधारीकरण, टी-प्वाइंट पर अंधेरे को दूर करने के लिए हाई मास्ट लगाने, सेक्टर-137 में 45 मीटर चौड़े रोड की सर्विस रोड पर वेडिंग जोन संचालित करने के साथ ही सेक्टर-137 टी-प्वाइंट पर पानी की लाइन को कवर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही सेक्टर-137 में रोड के दोनों ओर फुटपाथ वाले भाग में ग्रास पेवर व नई टाइल लगाने के लिए भी कहा।

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के STP होंगे चैक

सीईओ ने निरीक्षण के दौरान सेक्टर-137 के ड्रेन से दुर्गंध उठने पर सेक्टर-137 के पास स्थित सभी ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के एसटीपी को चैक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीईओ ने सेक्टर-137, 91 एवं गढ़ी शहदरा के चौराहे का सुधारीकरण, चौराहे पर हाई मास्ट लाईट लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया। सीईओ ने सेक्टर-85 की ओर औषधि पार्क के सामने खाली जगह पर विकास कार्य कराने तथा सेक्टर-85 एवं 92 के मध्य मार्ग पर सेंट्रल वर्ज एवं फुटपाथ पर पेंट कराने के लिए कहा।

मेट्रो लाइन के नीचे मिला अंधेरा

सीईओ ने निरीक्षण के दौरान फेज-2 मेट्रो स्टेशन के नीचे टॉयलेट के समीप तथा सालारपुर के समीप गुजर रही मेट्रो लाइन के नीचे अंधेरा देखने पर नाराजगी जताई। सीईओ ने मेट्रो लाइन के नीचे बिजली के पोल व हाईमॉस्ट लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Noida News

सलारपुर में नाले के ब्रिज पर लगेंगी ग्रिल

सलारपुर में सिंचाई नाले पर निर्मित नाले पर तीन दिन के अंदर ग्रिल लगाने के लिए सीईओ ने आदेश दिये। इसके साथ ही सलारपुर में मेट्रो लइन के नीचे मार्ग पर बिजली के पोल लगाकर फैले अंधेरे को दूर करने के निर्देश दिये।

टीन शेड डालकर अतिक्रमण देख हुए नाराज

सीईओ ने सेक्टर-79 व 80 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण को दौरान सेक्टर-79, 76, 77 में कुछ स्थानों पर टीन शेड डालकर किये गये अतिक्रमण को देखकर सीईओ ने नाराजगी जताई। सीईओ ने वर्क सर्किल-6 के वरिष्ठ प्रबंधक को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।

 

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post