Friday, 3 January 2025

बेलगाम ऑडी कार दीवार से टकराई, 5 घायल

बीती रात तेज गति में आ रही ऑडी कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने  शौचालय की दीवार से टकरा गई।…

बेलगाम ऑडी कार दीवार से टकराई, 5 घायल

बीती रात तेज गति में आ रही ऑडी कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने  शौचालय की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंगलवार देर रात हरियाणा नंबर की एक ऑडी कार सेक्टर-18 से सेक्टर-37 अंडर पास की ओर जा रही थी। स्पीड ज्यादा होने से चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सेक्टर-37 के पास बने शौचालय की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि शौचालय की दीवार टूट गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने घायल गौरव सिंह, सागर, अमित, हर्ष और आयुषी को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल पहुंचाया। गऩीमत रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। कार को क्रेन की मदद से हटाया गया।

इस हादसे का का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कार तेज स्पीड में शौचालय की दीवार से टकराई। गऩीमत रही कि बेकाबू कार ने किसी और वाहन या फुटपाथ पर किसी को टक्कर नहीं मारी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

उत्तर प्रदेश में हुआ 15 IAS अफसरों का तबादला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post