Wednesday, 27 November 2024

सावधान : कहीं फेसबुक से ठग न लिए जाएं आप

Noida News : अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे व्हाट्सएप और फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आप सावधान हो जाइए।…

सावधान : कहीं फेसबुक से ठग न लिए जाएं आप

Noida News : अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे व्हाट्सएप और फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आप सावधान हो जाइए।  नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में सक्रिय ठगबाज गिरोह आपको महंगे गिफ्ट का लालच देकर तथा आपको अपने जाल में फंसाकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर देंगे। नोएडा में एक महिला के साथ भी ऐसी एक जालसाजी हुई है। नोएडा में सक्रिय गिरोह के सदस्य सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और क्विज में भाग लेने के लिए कहते हैं। जीतने वाले को उपहार का लालच देकर वह उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऑनलाइन ठगों के इस गिरोह ने अब तक ऐसे हथकंडे अपना कर करोड़ों रूपे ठगे हैं। नोएडा में एक इस प्रकार की रोज घटनाएं हो रही हैं।

क्या है नोएडा में फेसबुक से ठगी का मामला

नोएडा के थाना सेक्टर-24 में नोएडा के सेक्टर-11 में रहने वाली पूनम गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी फेसबुक के माध्यम से मनीष जैन से बात हुई। मनीष जैन जेजे कम्युनिकेशन का मालिक है। मनीष जैन ने पीडि़ता से कहा कि अगर वह उसके प्रश्नों का सही उत्तर दें तो उसे एक फोन गिफ्ट में मिलेगा।  मोबाइल फोन गिफ्ट में मिलने के लालच में आकर नोएडा की पीडि़ता ने उसकी बात मान ली। कुछ समय बाद ठग ने फोन पर मैसेज कर बताया कि वह टास्क जीत गई है और वह उसे गिफ्ट भेज देगा। गिफ्ट को कोरियर में भेजने के लिए उसने पूनम से 6100 रूपये की मांग की और अपना नंबर भी दिया।

Noida News

मोबाइल फोन गिफ्ट में मिलने के लालच में आकर उसने उसे 6100 रूपये भेज दिये। थोड़ी देर बाद पूनम के पास कोरियर वाले का फोन आया जिसने उससे 15000 रुपए की मांग की। इस पर पूनम ने मनीष को फोन किया तो मनीष ने बताया कि उसने गिफ्ट के साथ कुछ पैसे भी भेजे हैं तो वह उसे रुपए भेज दें। ऑनलाइन ठगी कर रहे इन जालसाजों ने कुल 39100 रूपये फोन का लालच देकर हड़प लिए। पैसे देने के बावजूद गिफ्ट न मिलने पर जब उसने मनीष से पूछा तो उसने और 25000 रुपए की मांग की। जिसके बाद पूनम को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। मनीष जैन द्वारा की गई ठगी के संबंध में पूनम ने थाना सेक्टर-24 में एफआईआर दर्ज कराई है। नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा शहर में हुई ठगी की यह अकेली घटना नहीं है। नोएडा में प्रतिदिन इस प्रकार की ठगी हो रही है। Noida News

महाराष्ट्र बोर्ड SSC 10वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post