Saturday, 10 May 2025

नोएडा में थोड़ा संभल जाए, चलने वाला है “नो-थू-थू अभियान”

Noida News :  नोएडा प्राधिकरण अब नोएडा शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है।…

नोएडा में थोड़ा संभल जाए, चलने वाला है “नो-थू-थू अभियान”

Noida News :  नोएडा प्राधिकरण अब नोएडा शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। हम सब नोएडा में रहते हैं तो नोएडा के लिए हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है। जैसे इसे साफ रखना- न गंदगी फैलाना न गंदगी फैलने देना। इस विजन को आगे रखते हुए नोएडा प्राधिकरण शहर में “नो-थू-थू अभियान” चलाने जा रहा है।

शनिवार (27 जुलाई) से होगा शुरू

नोएडा को स्वच्छता रैकिंग में ऊपर लाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO डा. लोकेश एम काफी प्रयासरत हैं। इस प्रयास के तहत अब उनके निर्देश पर “नो-थू-थू अभियान” की शुरूआत 27 जुलाई शनिवार से की जा रही है। इधर-उधर थूंक कर शहर की सुंदरता को गंदा करने वालों को रोकने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। 27 जुलाई 2024 को नोएडा के सेक्टर-41 एवरग्रीन मार्केट और सेक्टर-50 सेंट्रल मार्केट से “नो-थू-थू अभियान” की शुरूआत सुबह 8.00 बजे की जाएगी।

जागरूक करेंगे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी

नोएडा में “नो-थू-थू अभियान” के दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी नोएडा में इधर-उधर पान, गुटखा खाकर थूंकने वालों को जागरूक करेंगे। इस अभियान में नोएडा शहर के सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए व व्यापारिक तथा उद्यमी संगठनों की भी मदद ली जाएगी।

नोएडा में जगह-जगह बिकता है गुटखा पान मसाला

नोएडा में पान-गुटखा की बिक्री को लेकर कोई रोक-टोक नहीं है। नोएडा में कई जगह तो स्कूलों, धार्मिक स्थलों के साथ ही अस्पताल आदि के 100 मीटर दायरे में ही तंबाकू, गुटखा और पान की बिक्री होती है। नोएडा के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 मार्केट, सेक्टर-27 मार्केट, कंचनजंघा मार्केट, ब्रहमपुत्र मार्केट सहित अन्य कई मार्केटों में पान-गुटखा मसाला खाने वाले थूक-थूक कर शहर की सुंदरता को खराब करते हैं। Noida News

नोएडा में सड़क के किनारे लहूलुहान पड़ा मिला युवक का शव, फैली सनसनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post