Noida News : नोएडा में नामी ई-कॉमर्स कपंनी के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर लोगों के साथ घोटाला किया जा रहा था। नोएडा पुलिस ने इस आरोप में एक गिरोह कार पर्दाफाश किया है। इस आरोप में नोएडा पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 16 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल है।
नाम कंपनी के नाम पर कर रहे फर्जीवाड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से ई-कॉमर्स कंपनियों की सोशल साइटों पर विज्ञापन चलवाने के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे। थाना सेक्टर-63 पुलिस से कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उनके साथ ठगी की घटना की गई है। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने व्यवसाय का प्रमोशन करने के लिए सेक्टर-63 की एक कंपनी में संपर्क किया था। कंपनी के कर्ताधर्ता ने उन्हें अमेज़न, नायिका, मंत्रा तथा अलीबाबा जैसी नामी ई-कॉमर्स कंपनियों की सोशल साइट पर उनके विज्ञापन करने का आश्वासन दिया था।
इसकी एवज में बाकायदा उन्हें ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम से फर्जी एग्रीमेंट भी बना कर दिया गया। आरोपी ने बताया कि उनका नामी गिरामी कंपनियों के साथ टाईअप है। एडवरटाइजिंग के नाम पर पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की तो पता चला कि उनका किसी भी कंपनी के साथ कोई टाइअप नहीं है। इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 63 के सी ब्लॉक में छापा मार कर 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में 16 पुरुष में पांच महिलाएं शामिल हैं।
ये पूरे गिरोह की लंबी लिस्ट Noida News
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY आदि नामी ई-कॉमर्स कम्पनियों के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर एवं उन्हे इनके प्लेटफार्म पर अपना सामान बेचने वाले विक्रताओं को भेजकर उन्हे झांसे में लेकर उनसे पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 21 अभियुक्तगण (16 पुरूष एवं 05 महिला) गिरफ्तार, कब्जे से 12 डैस्कटाप कम्प्यूटर, 12 लैपटॉप (जिनमे 04 डेल कम्पनी एवं 08 लिनोवा कम्पनी), 12 की बोर्ड 12 माउस 04 सीपीयू 02 छोटे सीपीयू 02 टैब 28 अदद मोबाइल (भिन्न-भिन्न कम्पनी) बरामद।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि थाना सैक्टर 63, नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत डी ब्लॉक में इन्फोबीम सोल्यूसेन्स नाम की एक कम्पनी नामी ई-कॉमर्स कम्पनियां जैसे-NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY आदि के नाम से जाली सर्टिफिकेट बनाकर विक्रेताओं के साथ धोखाधडी कर रही है। इस सूचना पर इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कम्पनी द्वारा विक्रेताओं को भेजे जा रहे सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के सम्बन्ध में सम्बन्धित ई-कॉमर्स कम्पनियों को ई-मेल भेजकर सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गयी तो सम्बन्धित ई-कॉमर्स कम्पनियों द्वारा इस प्रकार का कोई भी सर्टिफिकेट जारी करने से इंकार किया गया तथा इस कम्पनी को अपना अधिकृत पार्टनर होने से भी इंकार करते हुए बताया कि इस प्रकार की कम्पनियां विक्रताओं से पैसे लेकर हमारी कम्पनी का नाम खराब कर रही है।
इसी दौरान इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कम्पनी द्वारा ठगी के शिकार विक्रताओ श्रुति चौधरी, रश्मि गर्ग, अनुज तिवारी, यशा तैमूरी आदि द्वारा अपने साथ उक्त कम्पनी द्वारा की गयी धोखाधडी के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63, नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत की गयी तथा बताया गया कि ऐसे बहुत से पीड़ित है जिनसे उक्त कम्पनी द्वारा इस प्रकार की ठगी की गयी है।
जोगेन्द्र कुमार पुत्र विजयपाल नि0 ग्राम व पोस्ट कुरथल तहसील बुढाना थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर हाल पता टी 38 द्वितीय तल श्रीनिवासपुरी थाना अमरकालोनी साउथ दिल्ली उम्र 34 वर्ष (इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कम्पनी का डायरेक्टर) आकाश शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा नि0 537 निति खण्ड 3 थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष (इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कम्पनी का डायरेक्टर) हिमांशु शर्मा पुत्र देवकीनन्दन शर्मा नि0 अलसीसर थाना मलसीसर जिला झुनझुनु राजस्थान हाल नि0 प्लाट न0 396 फ्लेट न0 101 ब्रहमपुत्रलीन कालोनी सैक्टर 05, थाना वैशाली गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष गोपाल सक्सेना पुत्र रविन्द्र कुमार सक्सेना नि0 केसमपुर थाना फफूंद जिला औरया उ0प्र0 हाल पता फ्लैट न0 405 टावर ए 2 पंचशील ग्रीन 2, ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख नोएडा उम्र 25 वर्ष
रेयांश शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा नि0 बहादुरपुरा पुराना बस स्टैण्ड के पास थाना कोतवाली जिला मथुरा हाल पता गली न0 02 मामूरा सैक्टर 66 थाना फेस 3 नोएडा उम्र 27 वर्ष अखिल गर्ग पुत्र देशराज नि0 वर्धमान कोलनी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर हाल पता बी 391 न्याय खण्ड 2 इन्द्रापुरम थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष।
निशांत पुत्र नरदेव सिंह नि0 रजापुर शास्त्री नगर थाना शास्त्री नगर जिला गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष। रवि कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 भारद्वाज कालानी खम्बा न0 10 थाना अनुपशहर जिला बुलन्दशहर हाल पता गली न0 05 सैक्टर 66 मामूरा थाना फेस 3 नोएडा उम्र 25 वर्ष। सरस भारद्वाज पुत्र हरिओम शर्मा नि0 कनखल थाना कनखल जिला हरिद्वार हाल पता आईपी एक्सटेंशन पटपडगंज थाना पटपडगंज ईस्ट दिल्ली उम्र 33 वर्ष। अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 भलून्दर तहसील जयसिंहपुर थाना जयसिंहपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश हाल पता मंगला अपार्टमेन्ट आईपी एक्सटेशन पटपडगंज थाना पटपडगंज ईस्ट दिल्ली उम्र 31 वर्ष। कार्तिक मिश्रा पुत्र शैलेश मिश्रा नि0 जे ब्लाक फ्लेट न0 2076, 16 एन्वेन्यू गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख नोएडा उम्र 21 वर्ष। आकाश यादव पुत्र सतेन्द्र सिंह यादव नि0 हिण्डनगर कालोनी साउथ साइड थाना घण्टाघर कोतवाली जिला गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष। पंकज उपाध्याय पुत्र सुधीर उपाध्याय नि0 रामगढ थाना रामगढ जिला कैमूर बिहार हाल पता एस 204, प्रताप विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष। लोकेश चौधरी पुत्र चौधरी जुगेन्द्र सिंह नि0 राजौर थाना अनुपशहर जिला बुलन्दशहर हाल नि0 धर्म विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष। प्रदीप कुमार पुत्र रमेशचन्द्र नि0 सहजमा मुस्लिम पोस्ट गुन्नौर थाना गुन्नौर जिला सम्भल हाल नि0 गली न0 2, मामूरा सैक्टर 66 थाना फेस 3 नोएडा उम्र 28 वर्ष।
मुकुल त्यागी पुत्र अरविन्द त्यागी नि0 खेमावती थाना मुरदानगर जिला गाजियाबाद हाल नि0 गली न0 18 केसर कुंज गोविन्दपुरम थाना कविनगर गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष। गिरफ्तार महिला अभियुक्ता का नाम पता- गुंजन कात्याल पुत्री प्रवीण कुमार कातियाल नि0 म0न0 50 गली न0 1 साउथ नगर अनार गली चन्दन नगर थाना प्रीतविहार दिल्ली उम्र 25 वर्ष (इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कम्पनी का डायरेक्टर) स्वीटी पुत्री जगदीश नि0 जावाजी गंज हनुमान मन्दिर गली न0 02 ग्वालियार हाल पता बी 135 लक्ष्मी नगर थाना लक्ष्मीनगर साउथ दिल्ली उम्र 23 वर्ष। मोनिका वर्मा पुत्री नत्थू लाल वर्मा नि0 सैक्टर 51 थाना सैक्टर 49 नोएडा मूल पता दुर्गापुरी रोड न्यू पारा कालोनी राजाजी पुरम थाना राजाजीपुरम लखनऊ उम्र 35 वर्ष। गुंजन चौहान पुत्री धर्मपाल सिंह नि0 हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा हाल पता। Noida News
जिओ मार्ट के दो कर्मचारियों का बड़ा घोटाला, लाखों की ज्वेलरी पर मारा हाथ
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।