Wednesday, 27 November 2024

बड़ी खबर: नोएडा में बकायेदार बिल्डरों पर एक्शन शुरू, नोटिस चस्पा

Noida News : नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में बकायेदार बिल्डर के…

बड़ी खबर: नोएडा में बकायेदार बिल्डरों पर एक्शन शुरू, नोटिस चस्पा

Noida News : नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में बकायेदार बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को 12 बिल्डर की साइट पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बकायेदार बिल्डरों में हड़कंप म मच गया है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने नोएडा में बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे।

बिल्डरों पर कड़ा एक्शन

इसी के तहत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंगलवार से नोएडा के बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सेक्टर 121 के रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-137 के एमजी रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 50 में टीजीबी इंफ्रास्ट्रक्चर, सेक्टर 72 में सिविक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 61 में मनीषा प्रोजेक्ट, सेक्टर 110 में आइवीआर प्रोजेक्ट, सेक्टर 178 में ऐसोटेक बिल्डर्स, सेक्टर 44 में ऐसोटेक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड तथा सेक्टर 120 में आरसी रेजीडैंसी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण सभी बिल्डर के प्रोजेक्ट पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस करने के बाद इनके खिलाफ संपत्ति जब्त की कार्रवाई करेंगी।

Noida News

अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश पर एक्शन

आपको बता दें कि अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश के बाद नोएडा के इन बिल्डर्स ने नोएडा प्राधिकरण में 25 फीसदी धनराशि जमा नहीं कराई थी। और न ही अपनी सहमति दी। इसके अलावा जिन बिल्डर पर कार्रवाई हो रही है वह बिल्डर अपनी सहमति देने के लिए प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए। जिसके कारण सैकड़ों बायर्स की रजिस्ट्री अटकी पड़ी हुई है। अब प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर चुका है। Noida News

नोएडा में लुटेरों व झपटमारों की अब खैर नहीं, पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post