Noida News : उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण नोएडा में स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। गौतम बुध नगर में सभी नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित
गौतम बुध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और सर्दी को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी व यूपी बोर्ड तथा अन्य से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। Noida News
पड़ रही है कड़ाके की ठंड
इन दिनों दिल्ली, नोएडा सहित पूरे एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में छोटे बच्चों विशेषकर नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का हाल तो और बुरा हो जाता है। इसके अलावा सुबह सुबह कोहरा भी होता है जिससे छोटे बच्चों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह फैसला लिया है कि जिले के नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल को बंद कर दिया जाए।
मौसम विभाग ने की घोषणा
मौसम विभाग ने अभी और ठंड पड़ने की घोषणा की है, साथ ही कहा है कि कोहरा भी घना होगा। इस परिस्थित को देखते हुए प्रशासन पहले ही सतर्क हो गया है। मौसम विभाग की घोषणा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से यह निर्णय लेना सर्वथा उचित है। इससे न केवल छोटे बच्चों बल्कि उनके गार्जियन भी भारी राहत महसूस करेंगे।
यूपी के बिजली बकायेदारों को नए साल में बंपर छूट, योगी ने दिया तोहफा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।