Wednesday, 15 January 2025

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को दी अग्रिम जमानत

Noida News : नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी इस समय बड़ी खबर आ रही है। नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर…

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को दी अग्रिम जमानत

Noida News : नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी इस समय बड़ी खबर आ रही है। नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। मामले में सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगले आदेश तक याचिकार्ता यादव सिंह के खिलाफ किसी भी तरह की कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मामले में अक्टूबर 2019 में यादव सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया था।

यादव सिंह को कोर्ट से मिली राहत Noida News

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) यादव सिंह को भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया। भ्रष्टाचार के इस मामले में यादव सिंह ने दिसंबर 2011 में कथित तौर पर 954 करोड़ रुपये के 1280 रखरखाव संबंधी ठेकों का काम आठ दिन में कराया था।

जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने यादव सिंह की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एन के कौल की इन दलीलों पर संज्ञान लिया कि मामले में आरोपी के खिलाफ सीबीआई द्वारा पूरक आरोपपत्र दायर किये जाने के बाद जमानती वारंट जारी किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि मामले में तीन साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद शीर्ष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी और अब उन्हें ताजा पूरक आरोपपत्र दाखिल होने के मद्देनजर नए सिरे से गिरफ्तारी की आशंका है। Noida News

दिल्ली सरकार को SC से बड़ा झटका, एलजी को दिया एल्डरमैन नियुक्त करने का अधिकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post