Sunday, 22 December 2024

बाइक सवार झपटमारों ने दो युवकों से छीना मोबाइल, FIR दर्ज

Noida News : नोएडा में दिन-ब-दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस की सख्ती और लोगों के सावधानी…

बाइक सवार झपटमारों ने दो युवकों से छीना मोबाइल, FIR दर्ज

Noida News : नोएडा में दिन-ब-दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस की सख्ती और लोगों के सावधानी बरतने के बावजूद शातिर चोर चोरी करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ़ निकालते हैं और वारदात को अंजाम देकर नाक-मुंह चिड़ाते हुए भाग खड़े होते हैं। हाल ही में नोएडा से चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में बाइक सवार बदमाश नेदो युवकों से मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से रफू चक्कर हो गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मोबाइल छीनकर चोर हुआ पार

थाना सेक्टर-24 में दर्ज कराई रिपोर्ट में घडोली कुंडली निवासी कौशल सोनकर ने बताया कि वह 7 दिसंबर की शाम को मेट्रो हॉस्पिटल सेक्टर-11 जा रहा था। इस दौरान अपाचे बाइक पर आए एक युवक ने पीछे से आकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया।

युवक को पहले रोका फिर…

वहीं थाना बीटा-2 में जनपद जालौन निवासी अंकुश सिंह ने मोबाइल छीने जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकुश सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में शिव शक्ति अपार्टमेंट में रह रहा है। 30 अक्टूबर की सुबह में जोमैटो का ऑर्डर देकर अपने घर जाने के लिए लौट रहा था मेट्रो डिपो गोल चक्कर से निकलते ही सामने से आ रहे तीन बाइक सवार लड़कों ने उसे रोका और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। Noida News

चोरों ने अलग-अलग घरों पर बोला धावा, लाखों की नकदी व जेवरात किए पार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post