Noida News : कल बुधवार को नोएडावासियों को तीन नई सौगात मिलने वाली हैं। इस समय ट्रांसप्लांट कराने वालों की लंबी वेटिंग चल रही है इसलिए इस समस्या से अब निजात मिलने वाली है। सबसे जरूरी चाइल्ड पीजीआई में 8 बेड की बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट और जिला अस्पताल में एकेडमिक जोन व स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इसका उद्घाटन करेंगे। दोनों अस्पताल में प्रशासन ने बुधवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है।
ट्रांसप्लांट के लिए आने वालों को नहीं करना होगा इंतजार
अब जब इस अस्पताल में 8 बेड की बोने मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट लग जाएगी तो यहां ट्रांसप्लांट के लिए आने वालों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और उन्हें काफी सुविधा हो जाएगी। चाइल्ड पीजीआई के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया, बुधवार को 11 बजे डिप्टी सीएम बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का उद्घाटन करेंगे। अभी अस्पताल में एक बेड पर बोन मैरो ट्रांसप्लांट होता है। बच्चे को ठीक होने में चार से छह हफ्ते का समय लगता है। कई बार यह 6 से 8 हफ्ते भी हो जाता है। इस वजह से वेटिंग ज्यादा रहती है। वर्तमान में करीब 60 वेटिंग चल रही है।
डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन, इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार
कक्ष की दीवारों को बच्चों के अनुसार थीम पर बनाया गया है। तीन डॉक्टर और 30 नर्सिंग की निगरानी में उनका उपचार होगा। इस दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह और डॉ. सोनिया भी आएंगे। साथ ही, 100 सवालों के उत्तर के साथ जियो और जीबुक भी लॉन्च की जाएगी। इसमें मरीजों को पूछे जाने वाले 100 सवालों के जवाब हैं। अस्पताल में प्रदेश समेत आसपास के राज्यों से लोग बच्चों के इलाज के लिए आ रहे हैं। जिन लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है वो भी आ रहे हैं। ऐसे में आठ बेड की यूनिट शुरू होने से वेटिंग टाइम कम हो सकेगा।
एकेडमिक जोन व एसएनसीयू शुरू हो रहा
वहीं, जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि एकेडमिक जोन व एसएनसीयू शुरू हो रहा है। 12 बेड का एसएनसीयू तीसरी मंजिल पर शुरू होगा। इसके लिए चार डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स और वॉर्ड ब्वाय समेत 12 लोगों का स्टाफ रहेगा। इसके लिए 10 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। डीएनबी के छात्रों के लिए भी एकेडमिक जोन बनाने का काम पूरा हो गया है। डीएनबी के लिए महिला विभाग में दो सीट और एक सीट मेडिसिन विभाग में है। यह सातवें तल पर बना है। Noida News
बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कल, ये सदस्य रहेंगे उपस्थित
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।