Thursday, 26 December 2024

नोएडा से अमेरिका, कनाडा, इंग्लैड लगाया फोन और 100 डॉलर में बेच दिया सॉफ्टवेयर

 Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक ऐसे कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जो अमेरिका…

नोएडा से अमेरिका, कनाडा, इंग्लैड लगाया फोन और 100 डॉलर में बेच दिया सॉफ्टवेयर

 Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक ऐसे कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जो अमेरिका कनाडा और इंग्लैड सहित कई विदेशी देशो में फोन कॉल करके विदेशी नगरिकों को 100 डॉलर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेच देते थे। ये कॉल बिना लाइसेंस के चल रहा था। नोएडा पुलिस ने कॉल सेंटर से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 Noida News

नोएडा की थाना फेस वन पुलिस ने ऐसे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगता था। पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मार कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 14 डेस्कटॉप सीपीयू हेडफोन राउटर सर्वर बरामद हुए हैं।

12 लोग गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि थाना फेस वन पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-2 के सी ब्लॉक में कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से ठगी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि कॉल सेंटर में विदेशी नागरिकों को साथ ठगी की घटनाए की जा रही हैं। पुलिस ने यहां से प्रदीप कुमार, अविरल गौतम, ऋषभ शुक्ला, अली हसन, अनुराग तोमर, हरेंद्र चौधरी, मोहम्मद राजू, संदीप कुमार, दीपक शर्मा, सौरभ साकेत, प्रियदर्शी व शिवम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 14 डेस्कटॉप, 14 कीबोर्ड, 14 माउस, 14 सीपीयू, हेडफोन, वाई-फाई राउटर व 2 सर्वर बरामद हुए हैं।

विदेशी नागरिकों को करते थे कॉल

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विदेशी नागरिकों को कॉल कर बताते हैं कि उनकी कंपनी के पास एमकैफी नॉर्टन नामक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्टवेयर लैपटॉप व कंप्यूटर में आने वाली समस्याओं के समाधान करता है। आरोपी विदेशी नागरिकों से एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर 100 डॉलर लेते थे। इसके बाद उसके कालरों को लिंक उनकी ईमेल पर भेजकर पैसे ठगते थे। आरोपियों द्वारा बगैर किसी लाइसेंस के फर्जी रूप से कॉल सेंटर चलाया जा रहा था।

ग्रामीणों ने प्राधिकरण के दस्ते को खदेड़ा, वैध तथा अवैध में उलझा मामला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post