Noida News : उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में सड़क हादसों का कहर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन नोएडा शहर में हादसे हो ही रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नोएडा शहर में दिल दहला देने वाला हादसा देखने को मिला। जहां एक नाबालिग कार चालक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक पर सवार एक स्कूली छात्र की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक छात्र के परिजनों ने आरोपी कार चालक पर हत्या का आरोप लगाया है और दावा किया है कि बाइक को कार से कई बार टक्कर मारी गई थी। जिसके बाद नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।
मौके पर ही हुई छात्र की मौत
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस ने बताया कि तीनों लड़के स्कूल जा रहे थे, यह घटना सोमवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत सेक्टर 168 के छपरौला गांव में करीब 8 बजे हुई। मृत लड़के की पहचान नोएडा के सेक्टर 135 के रहने वाले 15 साल के अमन कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य छात्रों को नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Noida News
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
नोएडा में हुई इस सड़क हादसे के बारे में अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई गड़बड़ी नहीं हुई जैसा कि कुछ लोगों की ओर से बोला जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि शर्मा एक निजी मोटर कंपनी में कर्मचारी हैं। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा कि लड़के की मौत की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही अधिकारी ने कहा, “घटना के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है जिसमें कार और मोटरसाइकिल पर सवार बच्चे दिखाई दे रहे हैं। वहीं मृतक के परिवार से एक शिकायत भी मिली है। परिवार ने दावा किया है कि लड़के को कई बार मारा गया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है। यह अचानक हुई दुर्घटना दिख रहा है। फिर भी पुलिस की टीमें परिवार के आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं।”
सपना है बड़ा तो जा सकते हैं ताइवान, भेज रही है भारत सरकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।