Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में रहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल केयरिंग एसोसिएशन इंडिया ने अपने “साहिल आरोग्य भारत” पहल के चलते यथार्थ हॉस्पिटल के साथ महामाया बालिका इंटर कॉलेज में निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया है। इस शिविर का मकसद वहा पढ़ने वाली बालिकाओं का आगे बढ़ाना है। इस शिविर में नेत्र परिक्षण, गयनाकोलोजिस्ट, जनरल फिजिशियन की सुविधा उपलब्ध की है। साथ ही परिक्षण शिविर में शुगर, रक्त चाप व ई सी जी की सुविधा भी उपलब्ध रहीं।
300 से ज्यादा बालिकाओं को होगा फायदा
आज के कैंप से 300 से अधिक बालिकाओं को लाभ मिला हैं। संस्था का प्रयास हैं की साहिल आरोग्य भारत अभियान को और व्यापक रूप देतें हुए जहां झुग्गीया हैं उन क्षेत्रों में अधिक से अधिक कैंप संस्था आयोजित करेगी। कैंप में संस्था के नोएडा अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी रजत त्यागी रणधीर, आशीष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। Noida News
दिल्ली के नामी कोचिंग में बड़ा हादसा, पानी भरने से 3 की मौत, मालिक पर एक्शन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।