Saturday, 11 January 2025

50 हजार से ज्यादा कैश लेकर ना निकले, चेकिंग में फंसे तो हो जाएगे जब्त

Noida News : अगर आप भी 50 हजार रुपए से ज्यादा की धनराशि लेकर चल रहे हैं, तो सावधान हो…

50 हजार से ज्यादा कैश लेकर ना निकले, चेकिंग में फंसे तो हो जाएगे जब्त

Noida News : अगर आप भी 50 हजार रुपए से ज्यादा की धनराशि लेकर चल रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, ऐसा ना हो कि चेकिंग के दौरान आपके पैसे जब्त हो जाएं। दरअसल जल्द नोएडा समेत देशभर में लोकसभा चुनाव का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ नोएडा पुलिस की टीम भी चेकिंग अभियान के दौरान नगदी को जब्त कर रही है। इस अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा में 3 स्थानों से पुलिस ने लगभग 12 लाख रुपए से ज्यादा का कैश जब्त किया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक नोएडा पुलिस लाखों रुपए का कैश चेकिंग के दौरान जब्त कर चुकी है।

Noida News

चेकिंग के दौरान 12 लाख रुपए से ज्याद कैश जब्त

एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को थाना बिसरख पुलिस ने अमित भाटी पुत्र लेखराज भाटी निवासी ग्राम खेड़ा चौगानपुर से 2 लाख 21 हजार 470 तथा शिवम शर्मा पुत्र मनमोहन शर्मा निवासी फ्यूजन होम सोसाइटी से 3 लाख 50 हजार रुपए तथा सुनील कुमार पुत्र बाबूराम मौर्य से निवासी इरोज संपुर्णम सोसाइटी से 6 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इन पैसों को जब्त कर लिया गया है। बरामद धनराशि के संबंध में तीनों लोग कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। बता दे की लोकसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग को लेकर कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के तहत ₹50000 से अधिक की धनराशि मिलने पर उसे जप्त कर लिया जाएगा। व्यक्ति द्वारा पैसे से संबंधित कागजात दिखाए जाने पर उसे यह धनराशि लौटा दी जाएगी।

Noida News

अरबों के जीएसटी फ्रॉड में दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post