Tuesday, 26 November 2024

जिले में सफाई अभियान की हुई शुरुआत, 26 तक जगमगाएंगे सभी सरकारी दफ्तर

Noida News : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले…

जिले में सफाई अभियान की हुई शुरुआत, 26 तक जगमगाएंगे सभी सरकारी दफ्तर

Noida News : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार को स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कैंप कार्यालय में झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की। साथ ही स्कूल कॉलेजों समेत अन्य विभागाध्यक्षों ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी निभाई। यह अभियान 14 जनवरी से शुरु होकर 21 जनवरी तक चलाया जाएगा। सभी विभाग और शिक्षण संस्थान 26 जनवरी तक रंग-बिरंगी रोशनी से सरोबार रहेंगे।

Noida News

डीएम ने खुद लगाई झाड़ु

अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले जिले में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। ताकि कार्यालयों के भीतर, कार्यालय परिसर तथा परिसर के आस पास कहीं भी गंदगी न रहे। सभी कार्यालय स्वच्छ एवं सुंदर दिखें। रविवार को नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय परिसर में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्वयं झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की।

सभी सरकारी कार्यलयों में चलाया अभियान

नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालय में एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार और एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान अधिकारियों के साथ मिलकर सफाई की। सुबह सभी अधिकारी और कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और साफ-सफाई की। तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों भी अभियान का हिस्सा बने। इस दौरान विकास भवन जिला पूर्ति कार्यालय, जिला मनोरंजन कर कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, डूडा विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, उपयुक्त उद्योग कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा अन्य विभागों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ बनाने के साथ ही रंग बिरंगी रोशनी से भी सरोबार किया जाएगा।

Noida News

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

इस सफाई अभियान को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि स्वच्छता बेहद जरूरी है। इससे घर, दफ्तर और शहर सुंदर दिखता है। साथ ही कई प्रकार की बीमारियों भी नष्ट होती हैं। सभी को इस अभियान का हिस्सा बनाकर अपने आस पास के क्षेत्र में सफाई करनी चाहिए। आपको बता दें कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर भी अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारियों ने सभी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थाओं में स्वच्छता अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।

कई दिनों से ट्रेन में छेड़छाड़ कर रहे थे आरोपी, पीड़िता ने एक आरोपी के साथ किया ये काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post