Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-122 में सफाईगिरी अभियान चलाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति समर्पण के लिए संकल्प लिया और सेक्टर-122 के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने सेक्टर की कुछ प्रमुख समस्याएं भी अधिकारियों के सामने रखी।
RWA अध्यक्ष ने गिनाई समस्या
नोएडा सेक्टर-122 RWA के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर की मुख्य समस्याएं गिनवाई और उन पर जल्द कार्यवाही की मांग की। श्री शर्मा ने अधिकारियों के सामने
1. विकास मार्ग पर U टर्न ,
2. सेक्टर 73/ सरफबाद एवं 122के बीच के रोड का काम,
3. PK ब्लॉक सेक्टर 122 ,
4. सेक्टर 122 के कम्युनिटी सेंटर के टॉयलेट का नवनिर्माण ,
5. कम्युनिटी सेंटर के हॉल में सुविधाओं की माँग रखी,
6. बरिष्ठ नागरिक/आगतुक के लिये टॉयलेट का प्रबंध कराये जाने की मांग रखी ।
ये लोग रहे शामिल
सफाईगिरी अभियान में फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग खंड 2 के बरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी, वर्क सर्किल 6 के बरिष्ठ प्रबंधक के वी सिंह, जल बिभाग से पवन बरनवाल ,अनिल वर्मा, विधुत विभाग से राजीव यादव, सेक्टर-122 आरडब्लूए अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, ब्रह्मदत्त शर्मा, सपना वर्मा, स्वाति अग्रवाल , संदीप शर्मा ,सेवक राम, नरेश बंसल, भूषण शर्मा शामिल रहे। Noida News
नोएडा शहर की तीन पीढ़ी जुटी एक ही कार्यक्रम में, हुआ भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।