Noida News : नोएडा में नाले की खुदाई के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई मजदूर की मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ थाना फेस-1 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मृतक के पिता ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
किया जा रहा था खुदाई का काम
मूल रूप से हरदोई निवासी जदूबीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ हाल में सर्फाबाद गांव में रह रहा है। उसका बेटा दीपक ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी व मलबा उठाने का काम करता है। 16 अक्टूबर की सुबह उसका बेटा दीपक अपने साथी मनोज के साथ घर से काम करने के लिए निकला था। नोएडा स्टेडियम चौराहे पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार के चालक ने उन्हें रोका और बताया कि उसने सेक्टर-8 में नाला बनाने का ठेका ले रखा है। वहां पर नाले के अंदर से निकलने वाली मिट्टी व कीचड़ को ट्रैक्टर में ट्राली में भरकर उसे स्पाइस मॉल के पीछे खाली करना है। उसने ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी भरकर स्पाइस मॉल के पीछे डालने के लिए 300 रुपए प्रति ट्रॉली तय की। इसके बाद दीपक व मनोज दोनों सैक्टर-8 में काम पर चले गए। वहां पर जेसीबी द्वारा नाले की खुदाई का कार्य किया जा रहा था।
जांच-पड़ताल जारी
जदूबीर के मुताबिक मिट्टी की खुदाई के दौरान वहां से जा रहा बिजली का तार टूट गया और लोहे के पाइप पर जा गिरा। पाइप पर बैठा उसका बेटा दीपक करंट की चपेट में आकर मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। बेहोशी की हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। 17 अक्टूबर को दीपक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जदूवीर सिंह के मुताबिक दीपक की मृत्यु होने के बाद ठेकेदार अस्पताल से फरार हो गया। कई बार उसे फोन किया लेकिन उसने फोन पिक नहीं किया। पीडि़त के मुताबिक ठेकेदार की लापरवाही की वजह से उसके बेटे की मौत हुई है। थाना फेस वन प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। Noida News