Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में साईबर क्राईम अपनी चर्मसीमा तक फैल गया है। नोएडा क्षेत्र के अपने पाठकों को चेतना मंच ने साईबर क्राईम के प्रति कई बार सावधान किया है। नोएडा हो अथवा ग्रेटर नोएडा शहर हमने बार-बार सबको बताया है कि साईबर ठग इन दिनों कोरियर में ड्रग्स मिलने की धमकी देकर ठगी कर रहे हैं। अब तो नोएडा क्षेत्र में सक्रिय साईबर क्राईम के ठगों ने हद ही कर दी है। ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वाले भारतीय सेना के एक अधिकारी से साईबर फ्रॉड करके पूरे 37 लाख रूपए ठग लिए गए हैं।
सेना के अफसर से हुई बहुत बड़ी ठगी
आपको बता दें कि साईबर क्राईम करने वाले ठग नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में एक के बाद एक ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक ठगी ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वाले भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल के साथ हुई है। ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल अमरजीत सिंह को डिजिटल अरेस्ट करके 37 लाख रूपए की यह ठगी पूरे नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में चर्चा का विषय बनी हुई है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने साइबर क्राईम विंग को दी गई शिकायत में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल ने डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने की शिकायत दी है।
Noida News
कैसे हुई ठगी ?
अपनी लिखित शिकायत में सेना के पूर्व मेजर जनरल अमरजीत सिंह ने बताया है कि उनके पास रविवार को शाम को फेडेक्स कोरियर के नाम पर कर्मचारी का फोन आया। उसने कहा कि आपके नाम पर चार मई को एक कोरियर आया है। इसमें 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और पांच पासपोर्ट समेत अन्य सामान हैं। कोरियर में आपकी आधार आइडी का इस्तेमाल किया गया है। जब पीडि़त ने कॉलर से कहा कि इस कोरियर से उनका कोई लेना-देना नहीं है तब उसने कॉल को कथित मुंबई साइबर क्राइम सेल में स्थानांतरित कर दी। यहां से अधिकारी बनकर जालसाज ने ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के नाम पर धमकाया। इसके साथ ही कहा कि मुंबई का एक राजनेता मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद है। उस मामले से भी यह केस जुड़ा हुआ है। ठगों ने जांच के लिए उन्हें मुंबई बुलाया और कार्रवाई करने की धमकी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी व वित्त विभाग के अधिकारी बनकर पीडि़त को डिजिटल अरेस्ट रखा। इसके बाद जालसाजों ने 37 लाख ट्रांसफर करा लिए।
नशे में धुत्त कार सवार बदमाशों ने की युवक की पिटाई, कहां-‘मेरठ के हैं गोली मार देते हैं’
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।