Noida News : दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है, लेकिन यह बारिश अब लोगों की जान पर आफत बनती जा रही है। दरअसल शुक्रवार को दिल्ली-नोएडा सहित कई राज्यों में भीषण बारिश के कारण आसमान में बादल रात से ही छाए हुए थे, लेकिन सुबह से ही आसमान में अचानक काली घटाएं छा गई और दिन चढ़ते ही रात जैसी स्थिति बन गई ।
आपको बता दें कि गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से हो रही हल्की अब तेज बारिश में बदल गई। इसके चलते अपने घरों से दफ्तरों के लिए निकले लोग बीच रास्ते में ही फंस कर रह गए। इसी के साथ कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। हालत ये है कि शाम के वक्त चार बजे से ही अंधेरा छाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश से हर जगह सड़कों पर पानी भर गया है। पानी भर जाने और निकासी ना हो पाने के चलते सड़कों पर लंबे जाम लग गया गया। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Rain lashes parts of Noida; visuals from Chilla Border pic.twitter.com/jMp2QOiKu5
— ANI (@ANI) September 13, 2024
लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल Noida News
दिल्ली से सटे एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, नजफगढ़ और द्वारका जैसे इलाकों में तेज बारिश से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक अभी पूरे दिन रूक रुककर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। उधर, शुक्रवार की सुबह-सुबह अपने घरों से कामकाज के लिए निकले लोग इस बारिश की वजह से फंस गए। Noida News
ललित नागर ने कर दी बड़ी घोषणा, बोले राजनीतिक हत्या की है साजिश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।