Thursday, 26 December 2024

एमिटी यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन छात्रों को दी गई डिग्रियां

Noida News :  नोएडा की एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे वृहद दीक्षांत समारोह के अंर्तगत अंतिम दिन एमिटी विश्वविद्यालय ऑनलाइन…

एमिटी यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन छात्रों को दी गई डिग्रियां

Noida News :  नोएडा की एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे वृहद दीक्षांत समारोह के अंर्तगत अंतिम दिन एमिटी विश्वविद्यालय ऑनलाइन के 700 से अधिक छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई। इस अवसर एमिटी विश्वविद्यालय ऑनलाइन के चेयरमैन अजीत चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला और एमिटी विश्वविद्यालय ऑनलाइन के निदेशक डॉ. अभिनाश कुमार ने स्नातकोत्तर के 446 और स्नातक के 257 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। इस अवसर पर 6 छात्रों को स्वर्ण पदक, 3 छात्रों को रजत पदक और 2 छात्रों को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

Noida News in Noida

एमिटी विश्वविद्यालय ऑनलाइन के चेयरमैन अजीत चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह शिक्षा का समापन ही नही बल्कि जीवन के नए चरण का प्रारंभ है। अपनी जीवन यात्रा में सीखना सदैव जारी रखीए और एमिटी में प्राप्त किये गये कौशल और क्षमताओं इस वैश्विक डिजिटल विश्व को प्रभावित करे। विश्व इस समय एक बृहद परिवर्तन के समय से गुजर रहा है ऐसे में एमिटी ने आपके अंदर आत्मविश्वास और लचीलापन जैसे गुण विकसित किये है जो आपको किसी भी चुनौती से निपटने सक्षम बनाते है।

एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला ने इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज का दिन आपके द्वारा की गई मेहनत का परिणाम आपको प्राप्त हुआ है और यह आपके, आपके अभिभावकों सहित हम सभी के लिए गौरव भरा दिन है।

इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.के. कपूर, फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट स्टडीज के डीन डॉ. संजीव बंसल, फैकल्टी ऑफ हॉस्पीटैलिटी एंड टूरिस्म के डीन डॉ. एम. सजनानी, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल साइंसेस की निदेशक डॉ. निरूपमा प्रकाश उपस्थित थी। इस अवसर पर छात्रों के साथ बड़ी संख्या में उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।

बड़ी खबर : फोनरवा के चुनाव की तारीखों का ऐलान, RWA में हलचल तेज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post