Saturday, 30 November 2024

नोएडा के निजी स्कूल में बच्ची से डिजिटल रेप, मामले पर पर्दा डालने वाले गिरफ्तार

Noida News : डिजिटल के इस दौर में आजकल कोई भी सुरक्षित नहीं है। इंटरनेट की दुनिया लोगों की जिन्दगी…

नोएडा के निजी स्कूल में बच्ची से डिजिटल रेप, मामले पर पर्दा डालने वाले गिरफ्तार

Noida News : डिजिटल के इस दौर में आजकल कोई भी सुरक्षित नहीं है। इंटरनेट की दुनिया लोगों की जिन्दगी में तीसरी आंख होने का काम कर रहा है। सोशल मीडिया के दौर में कदम-कदम पर आरोपियों ने अपनी आंख गड़ा रखी है जो मौका मिलते ही झट से लोगों को शिकारी बना लेते हैं। इस दौर में सबसे ज्यादा किसी चीज ने लोगों की नींद उड़ा रखी है तो वो है डिजिटल रेप और डिजिटल अरेस्ट ने। ऐसे में हाल ही में नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक निजी स्कूल की प्री-नर्सरी की बच्ची डिजिटल रेप (Digital rape) का शिकार हो गई थी। जिसके बाद स्कूल के टीचर और एडमिन ने इस बात पर पर्दा डालते हुए मामला छुपाने की कोशिश की थी। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

मामले को कई समय तक छुपाया गया

परिजनों के दर्ज शिकायत के मुताबिक, मासूम से स्कूल में सफाईकर्मी ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में डिजिटल दुष्कर्म किया था। जब बच्ची के गुमसुम रहने पर उन्होंने बच्ची से बात की तो इसके बारे में पता चला। परिजनों का कहना है कि  8 अक्टूबर को पेट में दर्द होने के कारण मासूम रोने लगी जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में ले जाया गया। जहां बच्ची से अश्लील हरकत की जानकारी मिली। इसके बाद मासूम के माता-पिता ने मदद के लिए थाने का दरवाजा खटखटाया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

एडीसीपी ने क्या कहा?

इस मामले में एडीसीपी ने बताया कि, मामले की विवेचना के दौरान क्लास टीचर और स्कूल एडमिन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को घटना को छुपाने का दोषी पाया गया है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने व साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया था। परिजनों ने कहा कि घटना के दिन जब बच्ची रोने लगी तो क्लास टीचर को पता चल गया था, लेकिन उसने बच्ची पर मां से न बताने दबाव डाला था। बच्ची को डराया गया। स्कूल से इस घटना से जुड़े साक्ष्य को मिटाए गए हैं। घटना वाली जगह का कोई वीडियो नहीं मिला है, जब कि उस जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। Noida News

सेक्टर-21 और 25 में आवंटियों ने कॉमन एरिया में किया अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post