Tuesday, 26 November 2024

जन्माष्टमी के मौके पर नोएडा में डायवर्जन लागू, इन रास्तों पर वाहनों की नो-एंट्री

Noida News : नोएडा के प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को मनाने के लिए खास तैयारी की गई…

जन्माष्टमी के मौके पर नोएडा में डायवर्जन लागू, इन रास्तों पर वाहनों की नो-एंट्री

Noida News : नोएडा के प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को मनाने के लिए खास तैयारी की गई है। मंदिरों में आज यानी सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दरअसल सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर के आसपास वाहनों के रास्तों में बदलाव किया गया है। सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे से सेक्टर-24 एनटीपीसी अंडरपास चौराहे तक वाहन के आने-जाने पर बैन है।

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर और सेक्टर-2 लाल मंदिर से संदीप पेपर मिल चौक व गोलचक्कर चौक के मध्य वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि चालक वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करें।

ये है ट्रैफिक का डाइवर्जन प्लान Noida News

दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपना डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने वाले मार्गों पर आज आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस मार्ग का इस्तेमाल कर गंतव्य की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की गई है कि सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ हो सकती है। इस वजह से गिझोड़ चौराहे से लेकर नोएडा हाट तक वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की ओर आना है, वह वाहन होशियारपुर तिराहे से दांयीं ओर मुड़कर सिटी सेंटर, समरविला तिराहा होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकते है।

ट्रैफिक का डाइवर्जन प्लान भी लागू

वहीं जिनको इस्कॉन मंदिर आना है, वह एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करके पैदल चलकर मंदिर में प्रवेश कर सकते है। इसके अलावा वीवीआईपी सेक्टर 33, 34 तिराहे से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपने वाहन को पार्क कर सकते है। इतना ही नहीं सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर और सेक्टर-दो स्थित लाल मंदिर के पास भी आवश्यकतानुसार वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि यातायात संबंधित जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर भी संपर्क कर सकते हैं। Noida News

उत्तर प्रदेश के इस जिले में भेड़ियों का आतंक, 7 बच्चों को बनाया निशाना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post