Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में पिछले कई दिनों से कुत्तों के हमलों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और मामला नोएडा के सेक्टर-117 से सामने आया है, जहां सोरखा गांव में एक कुत्ते ने 8 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है। घटना के बाद घायल बच्चे की मां ने शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई है कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला किया है। जिसके बाज घायल बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ। FIR दर्ज होने के बाद नोएडा सेक्टर-113 थाना पुलिस ने कुत्ता पालने वाले को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि काटने वाला कुत्ता पिटबुल नस्ल का नहीं है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत में बुधवार को सोहरखा गांव निवासी संतोष ने बताया कि 14 मई की शाम करीबन सात बजे उनका बेटा शिवम अपनी मामी के घर गया था, जो कि पड़ोस में मूलचंद के मकान में किराए पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि मकान मालिक मूलचंद का बेटा अभिषेक ने एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते को पाल रखा है। कुत्ते ने उनके बेटे शिवम पर हमला करके उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला ने बताया कि कुत्ते ने उनके बेटे के पेट, हाथ के अलावा शरीर के पांच जगहों पर काटा है। उसके शरीर पर गंभीर घाव हो गए हैं। इलाज को निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। आरोप है कि आरोपी कुत्ते के मुंह पर मजल नहीं लगाते हैं। जिसके चलते जब भी कोई वहां जाता है कुत्ता उन लोगों पर हमला कर देता है।
Noida News
आरोपी मालिक हुआ गिरफ्तार
इस घटना के बाद से घायल बच्चा बहुत डरा हुआ है और वह सदमे में हैं। मामले की कार्रवाई करते हुए नोएडा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में महिला की दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खुशखबरी : नोएडा वासियों के लिए आज से खुल गया एलिवेटेड रोड, ये रहेगा समय
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।