Noida News : अगर आप भी नोएडा शहर के रहने वाले है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल खबर है कि नोएडा में रहने वालों के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना मुश्किल होने वाला है। क्योंकि नोएडा वालों को अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दादरी का चक्कर लगाना पड़ेगा। ऐसा 1 अगस्त से शुरू होने वाला है। अगर आपको ड्राइविंग टेस्ट देना है तो उसके लिए दादरी जाना पड़ेगा।
नोएडा में अब नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने नोएडा स्थित अपने ऑफिस से ट्रेनिंग को बंद करने का ऐलान किया है। जिसके कारण नोएडा वासियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में दिक्कत खड़ी हो सकती है। बता दें योगी सरकार ने अब गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेनिंग और टेस्ट की जिम्मेदारी थर्ड पार्टी शिवम ड्राइविंग एंव ट्रेनिंग सेटर को दे दी है।
इस केंद्र से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस Noida News
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 33 में परिवहन विभाग का ऑफिस है। जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और इससे संबंधित टेस्ट आयोजित किया जाता था। लेकिन आगामी 1 अगस्त से इसका लोकेशन बदलने वाला है। जिस कंपनी को योगी सरकार ने इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। उसने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने के लिए दादरी के बिसाड़ा में सिमुलेटर और ट्रैक के साथ एक यूनिट तैयार कर लिया है। इस बारे में सहायक क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सियाराम वर्मा का कहना है कि अब आगे से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी कार्य 1 अगस्त से दादरी केंद्र से किए जाएंगे। (एआरटीओ) सियाराम वर्मा का कहना है कि परिवहन विभाग पर कागजी बोझ से राहत देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े का कार्य को निजी कंपनियों को सौंपा गया है।
वहीं लाइसेंस से जुड़े आवेदन की बात करें तो हर महीने करीब 7000 आवेदन प्राप्त हो जाते हैं। जबकि विभाग की ओर से करीब 5000 आवेदकों का टेस्ट और ट्रेनिंग कराया जाता है। इसके साथ ही सियाराम वर्मा ने ये भी बताया कि आने वाले समय में दादरी के साथ-साथ जेवर में भी केंद्र बनाने की तैयारी है। विभाग के इस फैसले से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि दादरी और जेवर में ड्राइविंग लाइसेंस का सेटर बनाना पूरी तरह से अव्यावहारिक है। लोगों का कहना है कि दादरी या जेवर में सेंटर बनाना है तो बनाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नोएडा ऑफिस को बंद नहीं करना चाहिए। वहीं फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के महासचिव केके जैन का कहना है कि वह जल्दी ही आरटीओ के अधिकारियों से मिलकर नोएडा स्थित सेंटर की सेवा निलंबित नहीं करने की बात करेंगे। Noida News
नोएडा में मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया चोर, मकान मलिक ने किया ये हाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।