Friday, 27 December 2024

जन्माष्टमी के जश्न के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच हुई धाए-धाए, 4 को धर दबोचा

Noida News : उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर 26 अगस्त को श्री कृष्ण के जन्मदिन के जश्न में डूबा था।…

जन्माष्टमी के जश्न के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच हुई धाए-धाए, 4 को धर दबोचा

Noida News : उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर 26 अगस्त को श्री कृष्ण के जन्मदिन के जश्न में डूबा था। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस जवाबी फायरिंग में 4 बदमाश गोली लगाने से घायल हो गए, जबकि चार बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। बदमाशों की कब्जे से तमंचा कारतूस लूटे हुए पैसे और लूटे हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं।

क्या है पूरा मामला? Noida News

आपको बता दें कि नोएडा की कोतवाली फेस 3 पुलिस द्वारा किए जा रहे चेकिंग के दौरान मोबाइल लूट करने वाले तीन बदमाशों धीरेंद्र, पुरुषोत्तम और इमरान के साथ गढ़ी गोल चक्कर हुई पर हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पूछताछ के बाद चोरी का मोबाइल खरीदने वाले सुधीर गुप्ता को पुलिस ने पार्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से तीन तमंचा, कारतूस, दिल्ली से चोरी की हुई यामाहा बाइक और लूटे हुए 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एनकाउंटर कोतवाली सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां ब्रेजा कार में सवार बदमाशों की चेकिंग के बदमाशों द्वारा किए गये फायरिंग के जवाब मे की गई। पुलिस कार्रवाही के दौरान बृजेश शर्मा नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है, जबकि बंटी मानव और उमेश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि बदमाशों ने 24 अगस्त की रात को गुलिस्तान पर अंडरपास के पास मार्शवेल फूड कंपनी के चालक को मारपीट कर 1लाख 9 हजार लूटे। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से चार तमंचा, कारतूस, लूट में इस्तेमाल ब्रेजा गाड़ी और लूट हुई एक लाख रुपए बरामद किए हैं पुलिस बदमाशों के अपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी तलाश कर रही है। Noida News

यूपी की एक कोतवाली पर चला बुलडोजर, SDM और CO के बीच हो गई बहस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post