Noida News : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने अलग-अलग स्थान पर हुई तीन मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 5 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध असलाह भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कुछ बदमाश कई अपराधों में पहले भी शामिल रहे हैं।
बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंका
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस गोल चक्कर से गंदे नाले की तरफ आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया। हड़बड़ी में बाइक स्लिप हो गई और दोनों व्यक्ति गिर गए। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम ओम पुत्र रमन निवासी ग्राम हरौला तथा अपने फरार साथी का नाम संजयराय पुत्र योगेंद्र राय हरौला बताया है।
फरार संजय राय भी हुआ गिरफ्तार
गंदे नाले वाले रास्ते पर हुए मुठभेड़ एक बदमाश को तो पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन दूसरा फरार हो गया था। एडीसीपी ने बताया कि इसके तत्काल बाद किए गए कांबिंग के दौरान फरार संजय राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन, एक बाइक व तमंचा बरामद हुआ है। मुठभेड़ में घायल हुए ओम पर 9 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। ये दोनों ही हरौला के रहने वाले हैं।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी
सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस कैंट चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार रुकने के बजाय निम्मी विहार की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बाइक सवार ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम विकास पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला चरण दास बताया। इसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।
मोबाइल टॉवरों से करते थे चोरी
डीसीपी ने बताया कि विकास अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टॉवरों से आरआरयू चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देता है। इसका एक साथी रशीद पूर्व में थाना फेस-2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टॉवरों से चोरी करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। Noida News
मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश लोगों को अपनी गाड़ी में बैठकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पुश्ता रोड पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान बाइक पर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक फायर करते हुए नया गांव की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बाइक सवारों को घेर लिया जिस पर उन्होंने दोबारा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम टीटू पुत्र मुकेश जाटव, आकाश गुप्ता उर्फ चमन पुत्र अवधेश गुप्ता, खालिद पुत्र लियाकत बताया। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने 28 अगस्त की रात्रि को अर्टिगा कार चालक के साथ लूटपाट की घटना की थी। उनके पास से लूट गई 9500 नगदी, दो तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। Noida News
जेवर एयरपोर्ट के पास नजर आएगा अमेरिका जैसा नजारा, बनेगी आधुनिक अमेरिकन सिटी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।