Saturday, 30 November 2024

पीजीआई चाइल्ड हॉस्पिटल के आवासीय फ्लैट में लगी आग

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से आग लगने की घटना सामने आई है। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित…

पीजीआई चाइल्ड हॉस्पिटल के आवासीय फ्लैट में लगी आग

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से आग लगने की घटना सामने आई है। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के आवासीय परिसर में शानिवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद आस-पास के इलाकों में हाहाकर मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

Noida News

जानकारी के मुताबिक आज करीब 11 बजे हॉस्पिटल के पीछे बने आवासीय भवन के टॉवर नं-4 की 8वीं मंजिल के फ्लैट में आग लग गई। आग लगने पर इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि फ्लैट में लगे एसी में शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी थी। आग के कारण आसपास फ्लैट के लोगों में हडक़ंम मच गया।

एक ओर मामला आया सामने

नोएडा से ठीक एक ओर ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित मेघदूत पार्क में कूड़े के ढ़ेर पर भीषण आग लग गई। इस तरह अचानक आग लगने से आस-पास के लोगों में हाहाकार मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

जानकारी के मुताबिक यह आग किसी शरारती तत्व तथा सफाई ठेकेदार द्वारा लगवाई गई। आपको बता दें इससे पहले भी सेक्टर-51 से आग की एक घटना सामने आ चुकी है। आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार का कहना है कि इससे पहले भी इस पार्क में आग लग चुकी है। पार्क में दो बार आग लग जाने से इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर यह आग कौन लगाता है। कूड़े के ढ़ेर में आग लगने के कारण आस-पास धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई।

नोएडा सेक्टर-72 में प्राधिकरण ने चलाया प्लगिंग अभियान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post