Noida News : नोएडा पुलिस ने एक शख्स को उसके बेटे के लिए फर्जी स्कूल ट्रांस्फर सर्टिफिकेट (टीसी) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता अपने बेटे को नाबालिग दिखाने के लिए यह फर्जी दस्तावेज बनवाना चाहता था, जो रेप और हत्या के मामले में आरोपी है।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी मोहनलाल ने अपने बेटे को बलात्कार और हत्या के मामले से बचाने के लिए एक स्कूल के प्रिंसिपल नाथूराम के साथ मिलकर फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनवाया। इस सर्टिफिकेट में यह दिखाया गया था कि घटना के समय उसका बेटा नाबालिग था। इस नकली प्रमाण पत्र के आधार पर अदालत ने उसके बेटे को सुधार गृह भेज दिया था। लेकिन जब पीड़ित लड़की के परिवार ने सही दस्तावेज पेश किए, तो जांच में पता चला कि मोहनलाल ने अपने बेटे को केस से बचने में मदद करने के लिए टीसी में हेराफेरी की थी।
कोर्ट में नकली दस्तावेज किया पेश Noida News
आरोपी के पिता मोहनलाल ने कानपुर देहात क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य नाथूराम से साठगांठ करके फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनवाया, जिसमें उसकी उम्र कम दिखाई गई थी। इस फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर अदालत ने युवक को बाल सुधार गृह फेस-2 में भेज दिया था, क्योंकि घटना के समय वह नाबालिग था। लेकिन जब पीड़ित लड़की के परिवार ने सही दस्तावेज पेश किए, तो जांच में पता चला कि आरोपी के पिता ने उसे नाबालिग घोषित कराने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किया था। इस मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) की शिकायत पर थाना फे-2 में 9 अक्टूबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान थाना फेस-2 पुलिस ने मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रधानाचार्य नाथूराम फरार है।
पुलिस ने दी जानकारी Noida News
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने अपने बेटे की उम्र को कम दिखाने के लिए फर्जी टीसी बनवाया था, ताकि वह नाबालिग होने का फायदा उठा सके। लेकिन पुलिस ने उसके इस प्रयास को विफल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि नाथूराम अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।