Noida News : इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि पुलिस वालों से भी रिश्वत ली जाती है। दुर्भाग्य से यह बात सही है कि नोएडा के सरकारी अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के कार्यालय में पुलिस वालों से जबरन रिश्वत ली जाती है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पुलिस विभाग को अपने जीवन के 40 साल देने वाले पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी कह रहे हैं। इन पुलिस वालों का स्पष्ट आरोप है कि नोएडा की CMS डा. रेणु अग्रवाल के कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है।
जिलाधिकारी से की भ्रष्टाचार की शिकायत
सोमवार को नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में रहने वाले पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के DM मनीष कुमार वर्मा से मिले। गौतमबुद्धनगर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा राजपत्रित पेंशनर्स एसोसिएशन की तरफ से पुलिस के रिटायर्ड अधिकारियों ने DM मनीष कुमार वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ( CMS) डा. रेणु अग्रवाल के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में स्पष्ट आरोप है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों से जबरन रिश्वत मांगी जाती है। दरअसल सेवानिवृत्त अधिकारी जब अपनी बीमारी का ईलाज कराते हैं तो उस बिल के भुगतान की व्यवस्था सरकार करती है (चिकित्सा प्रति पूर्ति)। बिल का भुगतान यानि चिकित्सा प्रति पूर्ति के लिए CMS तथा CMO के कार्यालय से लिखित प्रक्रिया पूरी करानी पड़ती है। इसी प्रक्रिया मेंं भ्रष्टाचार किया जाता है।
एसोसिएशन ने लगाए दर्जनों आरोप
पेंशनर्स एसोसिएशन ने नोएडा के DM मनीष कुमार वर्मा को दिए गए ज्ञापन में दर्जनों आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि नोएडा की DMS डा. रेणु अग्रवाल के कार्यालय में एक भी फाइल बिना रिश्वत के आगे नहीं बढ़ती है। इसी कारण वर्ष-2022 तक की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलें लंबित पड़ी हुई हैं। ज्ञापन में इस विषय में तुरंत कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
DM ने दिया आश्वासन
गौतमबुद्धनगर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि DM मनीष कुमार वर्मा ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जल्दी से जल्दी सभी लंबित फाइलों का निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया है। DM को ज्ञापन देने के समय गौतमबुद्धनगर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुराज सिंह चौहान, राजपत्रित पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवकराम यादव तथा उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मौजूद थे। ज्ञापन देने वाले पुलिस के पूर्व अधिकारियों ने आशा जताई है कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सभी पेंशनर्स की समस्या का जल्दी ही समाधान हो जाएगा। Noida News
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, घर बैठे होगी रजिस्ट्री
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।