Friday, 10 January 2025

सड़क पर दौड़ रही थी हुंडई आई-20 कार, अचानक हुआ ये हादसा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल पंप के पास सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक…

सड़क पर दौड़ रही थी हुंडई आई-20 कार, अचानक हुआ ये हादसा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल पंप के पास सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक से आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और कार पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। कार के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। अचानक कार में लगी आग से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित गांव वाजिदपुर के पेट्रोल पंप के पास सेक्टर 63 की ओर जा रही हुंडई आई-20 कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार व्यक्ति ने कार में लगी आग देख कार को रोक दिया और कार से नीचे उतर गया, जिससे वजह से उसकी जान बच गई।

सूचना मिलने पर तत्काल थाना सेक्टर 63 पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर पूरी तरह काबू का लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। मौके पर मौजूद पुलिस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

नोएडा- गाजियाबाद वालों को सौगात : साहिबाबाद तक जाएगी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post