Thursday, 27 June 2024

ईंटों पर खड़ी की हुंडई वेन्यू कार, चोरों ने चुरा लिए टायर

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के  थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-36 में चोरों ने एक घर के…

ईंटों पर खड़ी की हुंडई वेन्यू कार, चोरों ने चुरा लिए टायर

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के  थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-36 में चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी हुंडई वेन्यू कार के चारों पहिए चोरी कर लिए। चोरों ने कार को ईंटों पर खड़ा कर दिया और पहिये लेकर फरार हो गए।

Noida News

क्या है पूरी घटना

नोएडा सेक्टर-36 के सी ब्लॉक में रहने वाली वैष्णवी मेहरोत्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उन्होंने 14 जून की रात्रि को अपनी हुंडई वेन्यू कार घर के बाहर खड़ी की थी। 15 जून की सुबह जब वह कहीं जाने के लिए कार के पास पहुंची तो कार के चारों पहिए नदारद थे। कार ईटों के सहारे खड़ी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Noida News

सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटोज को खंगालकर चोरों का पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि कार से पहिए चोरी होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की अनेकों घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। चोर घरों के बाहर तथा सुनसान जगह पर खड़ी महंगी कारों के पहियों को चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। Noida News

टायर चेक करने नीचे उतरा ट्रोला का ड्राइवर, दूसरे ट्रक ने कुचला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post