Saturday, 4 January 2025

कलम व कैमरे पर बंदूक का पहरा हो तो क्रांति होनी तय है : राकेश टिकैत

Noida News : आज कुछ मीडिया अपनी जिम्मेदारी से भटककर सरकार के पक्ष में खड़ी नजर आती है। मीडिया का नैतिक…

कलम व कैमरे पर बंदूक का पहरा हो तो क्रांति होनी तय है : राकेश टिकैत

Noida News : आज कुछ मीडिया अपनी जिम्मेदारी से भटककर सरकार के पक्ष में खड़ी नजर आती है। मीडिया का नैतिक दायित्व सरकार की खामियों को उजागर करके जनता के समक्ष लाना है जिससे सरकारों की मनमानी पर अंकुश लग सके। कमल व कैमरे पर बंदूक का पहरा लगने लगे तो समझो क्रांति होनी तय है। जब सरकार की सिपाही का कलम इस्तेमाल करने लगे तो बगावत तय है।

फोटो प्रदर्शनी के समापनप समारोह में शामिल हुए टिकैत

यह बात कही भारतीय किसान यूनियन के जुझारू नेता तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने। वे सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में फोटो प्रदर्शनी के समापनप समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक फोटो प्रदर्शनी का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे राकेश टिकैत उपस्थित रहे, जिन्होंने फोटो जर्नलिस्ट्स द्वारा खींची गई बेहतरीन तस्वीरों की सराहना की। उन्होंने एनसीआर के 24 प्रतिभाशाली फोटो जर्नलिस्ट्स को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि फोटो जर्नलिज्म न केवल एक कला है, बल्कि यह समाज की सच्चाई को चित्रित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है।

इन तस्वीरों ने न केवल घटनाओं और परिस्थितियों को दर्शाया, बल्कि वे हमारे समाज के गहरे मुद्दों को उजागर करने में भी सफल रही हैं। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर आधारित तस्वीरें प्रदर्शित की गईं, जो समाज, संस्कृति, पर्यावरण और रोजमर्रा की जिंदगी के कई पहलुओं को दर्शाती हैं। ये तस्वीरें न केवल देखने में सुंदर थीं, बल्कि उन्होंने दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर किया। प्रदर्शनी ने शहरवासियों और कला प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया और उन्हें फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों से परिचित कराया।

यो लोग रहे शामिल Noida News

राकेश टिकैत ने प्रतिभागी फोटो जर्नलिस्ट सौरभ राय, ईश्वर चन्द, सुनील घोष, मनोहर त्यागी, सुशील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, रमेश शर्मा, रवि यादव, अमित शुक्ला, लाल सिंह, राजन राय, अभिनव चौधरी, वीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार, विजय पांडे, सतीश कौशिक, राउल ईरानी, राजवंत रावत, हिमांशु सिंह, श्रीकांत सिंह, हरीश त्यागी, एन के दास, चंद्रदीप कुमार के आसिफ को सम्मानित किया। Noida News

यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले, ग्रेटर नोएडा IAS अन्नपूर्णा की दी गई बड़ी जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post