Noida News : भारत की सरकार ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत देश भर के उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल की है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत कहीं भी फूड प्रोसेसिंग तथा इलेक्ट्रिक के उद्योग से जुड़े उद्यमी ताइवान जाकर अपने उद्योग को नया आकार दे सकते हैं। भारत सरकार की इस पहल के लिए नोएडा से भी उद्योगपतियों को ताइवान भेजने की तैयारी की जा रही है। इस विषय में रविवार को नोएडा में एक बैठक भी आयोजित की गई थी।
नोएडा में बड़ी पहल
भारत सरकार की पहल पर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के उद्योगपतियों को ताइवान भेजा जाएगा। यदि आप भी कोई इंडस्ट्री चलाते हैं और अपनी इंडस्ट्री को बड़ा आकार देने का सपना देख रहे हैं तो आप भी भारत सरकार के खर्चे पर ताइवान जा सकते हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत देश भर के उद्यमियों तथा ताइवान के बीच में पुल (सेतु) का काम केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एनएसआईसी) कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उद्यमियों के इस विजिट का खर्च जहां एनएसआईसी उठाएगी, वहीं वहां बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा।
उद्यमियों को इस दौरान ताइपे में आयोजित एनर्जी ताइवान और नेट जीरो ताइवान एक्सपो 2024 में भी शामिल होने का मौका रहेगा। इस एक्सपो में सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, स्मार्ट स्टोरेज, ऊर्जा के नए क्षेत्र, इलेक्ट्रिक व्हीकल और चार्जिंग सिस्टम, ऑटोमोबाइल बैटरी की नेशनल रिसाइकिलिंग जैसे सेक्टर्स पर ताइवान आपसी सहयोग और निवेश की संभावना को देखेगा। इसके लिए संयुक्त उपक्रम करने के इच्छुक ताइवान के उद्यमी मौजूद रहेंगे। इसके विजिट की तैयारियों के लिए एक बैठक भी एनएसआईसी ने आईआईए के ताइपे में पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को की।
Noida News
इसमें आईआईए के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, एनएसआईसी के आंचलिक प्रबंधक संजय रौतेला व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक वाईके शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वाईके शार्मा ने बताया कि ताइवान आने-जाने के लिए हवाई यात्रा का किराया और आवश्यक खर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग योजना में 150 डॉलर प्रतिदिन उद्यमियों को सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इसके लिए उद्यमी एनएसआईसी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। आयोजन में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल, निर्मल कांत गोयल, आशोष मल्होत्रा, रेखा शर्मा, वंदित बंसल व अन्य व मौजूद रहे। Noida News
अब WhatsApp पर बिना इंटरनेट के ही होगा सब काम, जल्दी जान लें नया फीचर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।