Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में 1 अरब कीमत की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है। नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार की दोपहर सेक्टर 145 के बेगमपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और नोएडा प्राधिकरण के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस जमीन पर 2200 किसानों को कोटे के प्लाट दिए जाने हैं।
करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे को प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त किया
नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार दोपहर बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों रुपये की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 145 के बेगमपुर में 108 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। इस जमीन पर नोएडा प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट से केस जीत चुका है और जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा भी ट्रेजरी में जमा करा चुका है। इसके बावजूद करोड़ो रुपये की इस जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था।
क्या बोले प्राधिकरण के अधिकारी
शनिवार दोपहर भारी फोर्स के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर 145 के बेगमपुर में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे। इस दौरान प्राधिकरण के बुल्डोजरों ने 108 हेक्टर जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम (सिविल) विजय रावल ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष-2007 में सेक्टर-145 के बेगमपुर में लगभग 108 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की थी। किसान 2008 में इस मामले में हाईकोर्ट गए थे। जहां से उन्हें स्टे मिल गया था। 2013 में हाईकोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण के पक्ष में फैसला करते हुए रेट तय करने के लिए कहा था। जिसके बाद किसानों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया और कई एसएलपी डाली गई। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष-2022 में हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए रेट निर्धारित करने के लिए निर्देश दिए। इस मामले में गौतमबुद्घनगर के एडीएम को निर्देशित किया गया कि वह रेट निर्धारित करें। उनके द्वारा निर्धारित किए गए रेट के हिसाब से नोएडा प्राधिकरण ने 19.07.2024 को ट्रेजडी में पैसा जमा करा दिया। श्री रावल ने बताया कि इस 108 हेक्टेयर भूमि पर 2200 किसानों को प्लॉट दिए जाने हैं। इसलिए बेगमपुर में प्राधिकरण की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया है।
सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने पहले ही दी थी चेतावनी
आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने पहले ही चेतावनी दी है कि प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा ना किया जाए। प्राधिकरण द्वारा जिस जमीन को अधिकृत किया गया है उसे पर विकास योजनाएं प्रस्तावित है और उन पर अवैध रूप से कब्जा किया जाना गलत है। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण लगातार एक्शन ले रहा है। Noida News
यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर शुरू होंगी औद्योगिक गतिविधियां
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।