Noida News : नोएडा में प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। ऐसे में नोएडा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं।
अवैध रूप से बेचे जा रहे थे पटाखे
थाना बादलपुर प्रभारी ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि बिसरख रोड की कृष्णा कॉलोनी में जूते चप्पल व परचून की दुकान चलाने वाले विजेंद्र सिंह व अमित कुमार अपनी अपनी दुकानों पर अवैध रूप से पटाखे बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान यहां से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह दीपावली पर मुनाफा कमाने के लिए अपनी-अपनी दुकानों पर चोरी छुपे अवैध रूप से पटाखे की बिक्री कर रहे थे। दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर पटाखों को सीज कर दिये गये।
पुलिस ने रंगे हाथ तीन को दबोचा
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पटाखे बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि, पुलिस टीम गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बहलोलपुर को जाने वाले रास्ते पर सुनील यादव के मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस को देखकर पटाखे बेच रहे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों से उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दीपक गुप्ता बताया। इसके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से घनी बस्ती में विस्फोटक सामग्री बेची जा रही थी। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद पटाखों को सीज कर दिया गया है। Noida News