Tuesday, 28 January 2025

नोएडा में प्राधिकरण ने दो भवनों पर लिखा ‘यह है अवैध’

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर…

नोएडा में प्राधिकरण ने दो भवनों पर लिखा ‘यह है अवैध’

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को नोएडा के वर्कसर्कल-3 के क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अभियान चलाकर कई स्थानों पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण ने दो मकानों को अवैध भी घोषित किया है।

जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया अतिक्रमण

नोएडा वर्क सर्कल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक राजकमल तथा प्रबंधक नेहा सिंह ने भारी पुलिस बल तथा टीम के साथ नोएडा सेक्टर-48 क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण व अवैध निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान दो भवनों में अवैध रूप से निर्माण चल रहा था। यह दोनों भवन नोएडा प्राधिकरण की अनुसूचित एवं अर्जित जमीन पर बन रहे थे। नोएडा प्राधिकरण ने दोनों भवनों पर पर लिखवा दिया कि यह भवन अवैध है। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी नहीं चली। वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि अवैध आतिक्रमण तथा अवैध कब्जा के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

नोएडा में अनोखी चोरी, बाइक पर आए चोर घोड़ा लेकर चले गए, मालिक ने रखा इनाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post