Wednesday, 2 April 2025

नोएडा में मुनाफे का लालच देकर ठग बाजों ने की ठगी

Noida News : नोएडा में निवेश पर बेहतर मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 23 हजार…

नोएडा में मुनाफे का लालच देकर ठग बाजों ने की ठगी

Noida News : नोएडा में निवेश पर बेहतर मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 23 हजार रुपए ठग लिए। पैसे हड़पने के बाद आरोपी हवाला के जरिए लाखों रुपए की रकम और मांग रहा है। फर्जीवाडे की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है।

ज्यादा पैसे कमाने का दिया था लालच

सेक्टर 17 निवासी राजेंद्र गर्ग ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीते दिनों उसके पास स्वामी नाम से एक ब्रोकर का फोन आया। उसने बताया कि अगर वह निवेश करता है तो उसे बेहतर मुनाफा होगा। स्वामी की बातों में आकर उसने अकाउंट खोल लिया और 20 हजार रुपए का चेक दे दिया। शुरुआत में प्रॉफिट के रूप में उसके खाते में 13 हजार ट्रांसफर किए गए।

इसके बाद उसने 23 हजार रुपए का चेक दे दिया। पैसे देने के बाद स्वामी ने फोन कर उसे बताया कि उसके अकाउंट में 24 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और उसे इसकी भरपाई करनी होगी। यह रकम उसे हवाला के जरिए उस तक पहुंचानी होगी। उसने जब इस बात से इनकार किया तो स्वामी ने उसे फोन पर धमकाना शुरू कर दिया। उसने जब अपने 23 हजार रुपए वापस मांगे तो स्वामी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पीड़ित के बैंक खाता तथा आरोपी के नंबर की जांच पड़ताल कर रही है। Noida News

नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post