Monday, 17 February 2025

लॉयन्स क्लब ने समाज सेवा करते हुए कराया बड़ा दान

Noida News : समाज सेवा को सबसे बड़ी सेवा माना जाता है। यानि समाज सेवा से बड़ी और कोई सेवा नहीं…

लॉयन्स क्लब ने समाज सेवा करते हुए कराया बड़ा दान

Noida News : समाज सेवा को सबसे बड़ी सेवा माना जाता है। यानि समाज सेवा से बड़ी और कोई सेवा नहीं है। इसी प्रकार रक्त दान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। रक्त दान को महादान भी कहा जाता है। नोएडा में सक्रिय सामाजिक संगठन लॉयन्स क्लब एलीट ने समाज सेवा करते हुए महादान का अनूठा उदाहरण पेश किया। लॉयन्स क्लब नोएडा एलीट के इस काम की खूब तारीफ हो रही है।

रक्तदान से जुटाया 110 यूनिट रक्त Noida News

नोएडा शहर में सक्रिय लॉयन्स क्लब नोएडा एलीट ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लॉयन्स क्लब नोएडा एलीट की सचिव पूनम वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लॉयन्स क्लब नौएडा एलीट ने मार्क्स स्कैन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 8 नोएडा के सहयोग व लायंस ब्लड बैंक दिल्ली शाखा के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में नोएडा के ऐसे युवक तथा युवतियां भी शामिल हुए जो पहली बार रक्तदान कर रहे थे। रक्तदान शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक जांच के उपरांत योग्य पाए जाने वाले ही रक्तदाताओं का रक्तदान लिया गया है। इस रक्तदान शिवर में कुल 110 यूनिट रक्त नोएडा के नागरिकों के रक्तदान के द्वारा एकत्र किया गया।

इस सेवा कार्य में नौएडा एलीट के अध्यक्ष कपिल शर्मा एवं अभिषेक सिंह ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के जोन चेयरपर्सन लॉयन संजीव कुमार ने प्रथम बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया व सभी रक्तदाताओं को उपहार व डोनर कार्ड दिए। सचिव लॉयन पूनम शर्मा, लिओ एडवाईजर लॉयन रीना शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर लॉयन देवेंद्र कुमार लॉयन अभिषेक व अन्य उपस्थित रहे। लायंस ब्लड बैंक दिल्ली से डॉक्टर्स सहित पांच सदस्यीय टीम भी इस सेवा कार्य के लिए उपस्थित रही। Noida News

ताबड़तोड़ फायरिंग से कांपा गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में दिन दहाड़े गुंदागर्दी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post